एलन मस्क ने ट्विटर की नई कंटेट नीति जारी की, भड़काऊ ट्वीट्स पर लगेंगी कड़ी पाबंदियां
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को कंपनी की नई कंटेट मोडरेशन नीति जारी की। उन्होंने कहा कि ट्विटर यूजर्स को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होगी, लेकिन रीच (अन्य यूजर्स तक पहुंच) की स्वतंत्रता नहीं। इसे समझाते हुए उन्होंने कहा कि भड़काऊ ट्वीट्स किसी को नहीं दिखेंगे, जब तक कि कोई खुद जाकर उन्हें न देखे। उन्होंने ऐसे ट्वीट्स को डिमोनेटाइज करने का ऐलान भी किया, यानि इन ट्वीट्स से ट्विटर को कोई कमाई नहीं होगी।
मस्क ने क्या-क्या कहा?
शुक्रवार रात किए गए अपने ट्वीट्स में मस्क ने कहा, 'ट्विटर की नई नीति है, आपको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन रीच की स्वतंत्रता नहीं। नकारात्मक या भड़काऊ ट्वीट्स को डिबूस्ट और डिमोनेटाइज कर दिया जाएगा, यानि ट्विटर को इनसे एड या अन्य तरह की आय नहीं मिलेगी। आपको ये ट्वीट नहीं मिलेगा, जब तक आप खासतौर पर इसे नहीं ढूढ़ते। इसमें बाकी इंटरनेट से कुछ अलग नहीं है। यह पाबंदी ट्वीट पर लागू की जाएगी, पूरे अकाउंट पर नहीं।'
कुछ प्रतिबंधित अकाउंट्स को किया गया रिस्टोर, ट्रंप के लिए पोल
एलन मस्क ने कंटेट नीतियों का उल्लंघन करने के लिए प्रतिबंधित किए गए अकाउंट्स को रिस्टोर करना भी शुरू कर दिया है। इनमें अमेरिकी कॉमेडियन और अभिनेत्री कैथी ग्रिफिन, कनाडाई लेखक जॉर्डन पीटरसन और रूढ़िवादी ईसाई न्यूज व्यंग्य वेबसाइट 'बेबीलोन बी' शामिल हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है और मस्क ने इस पर लोगों की राय जानने के लिए पोल जारी किया है।
ट्विटर पर भड़काऊ बयानबाजी बढ़ने की जताई जा रही थी चिंता
बता दें कि मस्क अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता पर विश्वास रखते हैं। इसी कारण उनके ट्विटर खरीदने के बाद चिंता जताई जा रही थी कि उनके राज में ट्विटर पर भड़काऊ बयानबाजी बढ़ सकती है। इसके कारण ट्विटर पर विज्ञापन भी कम हुए हैं और इनसे होने वाली कमाई में कमी आई है। अब नई नीति के जरिए मस्क ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और भड़काऊ बयानबाजी पर लोगों की चिंता, दोनों का संतुलन बैठाने की कोशिश की है।
मस्क के बॉस बनने के बाद ट्विटर में मची हुई है उथल-पुथल
गौरतलब है कि मस्क के बॉस बनने के बाद से ही ट्विटर में उथल-पुथल मची हुई है। पहले मस्क ने CEO पराग अग्रवाल समेत कंपनी के कई शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया और फिर लगभग 50 प्रतिशत स्टाफ की छंटनी कर दी। इस हफ्ते उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे लगभग 4,400 कर्मचारियों की भी छुट्टी कर दी। इसके अलावा कड़ी मेहनत और ज्यादा घंटे काम की नीति के कारण शुक्रवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने खुद काम छोड़ दिया।
मस्क ने अक्टूबर में खरीदी थी ट्विटर
कई महीनों तक चली ना-नुकर के बाद पिछले महीेने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का सौदा पूरा किया था। उन्होंने ट्विटर के एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर (लगभग 4,410 रुपये) लगाते हुए 44 अरब डॉलर में इसे खरीदने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि वो पैसों के लिए ट्विटर नहीं खरीद रहे हैं, बल्कि वो यह सौदा इसलिए कर रहे हैं ताकि मानवता की मदद की जा सके।
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने इसमें कई बदलावों का ऐलान किया है जिनमें ब्लू टिक के लिए फीस भी शामिल है। मस्क के अनुसार, अब 'ब्लू टिक' के लिए यूजर्स को हर महीने आठ डॉलर (लगभग 650 रुपये) देने होंगे। 8 डॉलर में ब्लू टिक की सुविधा के साथ-साथ यूजर्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी। इसके अलावा उन्हें दिखने वाले विज्ञापनों की संख्या आधी हो जाएगी और लंबे ऑडियो और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी।