
भारत-पाक के बीच संकट बरकरार, आ सकती है टकराव की स्थिति- अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट
क्या है खबर?
अमेरिका की एक खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका नहीं है, लेकिन दोनों देशों के बीच संकट और गहरा होगा और टकराव के हालात बन सकते हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस बात की संभावना ज्यादा है कि भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह के उकसावे का जवाब सैन्य कार्रवाई से देगा।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट
रिपोर्ट में चीन का भी किया गया जिक्र
अमेरिका दुनियाभर के देशों की स्थिति पर नजर रखता है और समय-समय पर उससे जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आती रहती हैं।
अब ऑफिस ऑफ डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलीजेंस (ODNI) की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका नहीं है, लेकिन दोनों देशों के बीच संकट गहरा हो सकता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सैनिकों की वापसी के बावजूद भारत और चीन में तनाव जारी है।
रिपोर्ट
इन वजहों से भारत और पाकिस्तान में बढ़ सकता है टकराव- रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की संभावना ज्यादा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान की तरफ से उकसावे वाली घटनाओं के जवाब में सैन्य कार्रवाई करेगा। इससे परमाणु हथियारों से संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच विवाद का खतरा बढ़ सकता है। कश्मीर में हिंसक अशांति या भारत में आतंकी हमलों से इस तरह की नौबत आ सकती है।
यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब दोनों देशों के रिश्ते बेहतरी की तरफ बढ़ रहे हैं।
द्विपक्षीय संबंध
कब आई भारत-पाक के रिश्तों में खटास
फरवरी, 2019 में पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ गई थी।
हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों पर एयरस्ट्राइक की थी। साथ ही भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग कर दिया था।
अगस्त, 2019 में भारत ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किया, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत से उच्चायुक्त को वापस बुला लिया था।
रिपोर्ट
चीन के बारे में क्या बताया गया है?
अमेरिकी रिपोर्ट में भारत और चीन के बीच जारी विवाद का भी आकलन किया गया है।
इसमे बताया गया है कि भारत और चीन के बीच लगातार हिंसक टकराव की संभावना बनी हुई है। सेना की वापसी के बावजूद सीमा पर गंभीर तनाव बना हुआ है।
दोनों देशों के बीच टकराव के लिए चीन को जिम्मेदार बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि कई दशकों बाद विवादित सीमाई इलाकों में चीन की मौजूदगी गंभीर टकराव बना हुआ है।