
जम्मू-कश्मीर: चुनावों में खलल डालने की फिराक में थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने चार को किया ढेर
क्या है खबर?
जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर नगरोटा के पास बान टोल प्लाजा पर सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे और हाल ही में सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू-कश्मीर में घुसे थे।
एनकाउंटर में कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आनी की खबरें हैं। वहीं एनकाउंटर के बाद सुरक्षा ऐहतियातों के चलते हाइवे को बंद कर दिया गया है।
जानकारी
DDC चुनावों से पहले हमले की फिराक में थे आतंकी
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकी कल शाम को घुसपैठ कर भारत में घुसे थे और हथियारों के जखीरे के साथ कश्मीर जा रहे था। वो जिला विकास परिषद (DDC) और पंचायत उपचुनावों से पहले हमला करना चाहते थे।
घटना
आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका था ग्रेनेड
खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने नगरोटा में सुरक्षा कड़ी की गई थी। इसके लिए बान टोल प्लाजा समेत कई जगहों पर नाके लगाए गए।
सुबह 5 बजे जब सुरक्षाबल वाहनों की जांच कर रहे थे, इसी दौरान एक ट्रक में छिपे आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड फेंका।
तेजी से जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस और CRPF के जवानों ट्रक से उतरकर जंगल की तरफ भाग रहे आतंकियों को ढेर कर दिया।
एनकाउंटर
कश्मीर की तरफ जा रहा था ट्रक
आतंकी जिस ट्रक में सवार थे, वह कश्मीर की तरफ जा रहा था। एनकाउंटर के दौरान ट्रक में धमाका भी हुआ। माना जा रहा है कि आतंकी अपने साथ भारी मात्रा में गोला-बारुद लेकर जा रहे थे, जिसमें आग लग गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक तीन आतंकियों के शव बरामद हो चुके हैं और चौथे की तलाश जारी है। एनकाउंटर में जम्मू के SSP श्रीधर पाटिल भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
आतंकियों के पास से बरामद किए गए हथियार
Jammu and Kashmir: Four terrorists neutralised in the encounter with security forces near Ban Toll Plaza in Jammu. Weapons recovered from the site.
— ANI (@ANI) November 19, 2020
(Pic source: JK Police) https://t.co/Jd7eiSJnmN pic.twitter.com/LqmDejur3u
पुरानी घटना
जनवरी में भी बान टोल प्लाजा के पास हुआ था एनकाउंटर
बान टोल प्लाजा के पास यह पहला एनकाउंटर नहीं है। इससे पहले 31 जनवरी को इसी जगह के पास आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था।
इसके बाद हुए एनकाउंटर में पुलिस ने तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। वहीं एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई थी।
इन आतंकियों ने भी सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से जमीनी सुरंग के जरिये भारत में घुसपैठ की थी। बाद में BSF ने इस सुरंग का पता लगाया था।