सीरिया के बाद अफगानिस्तान से भी सैनिक वापस बुला सकता है अमेरिका
सीरिया से सैनिकों की वापसी के ऐलान के बाद अमेरिका अफगानिस्तान से भी अपने सैनिकों को वापस बुला सकता है। अमेरिका जल्द ही अफगानिस्तान से 14,000 सैनिकों की वापसी का आदेश जारी कर सकता है। ट्रंप प्रशासन की तरफ से यह फैसला रक्षा मंत्री जिम मैटिस के इस्तीफा देने वाले दिन आया है। बताया जा रहा है कि मैटिस ट्रंप प्रशासन के सीरिया से सैनिक बुलाने के फैसले से नाराज थे। इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है।
मामले पर विचार कर रहा है पेंटागन
सैनिकों की वापसी से नाराज मैटिस का इस्तीफा
हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने सीरिया में तैनात लगभग 2,000 अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका ने सीरिया में मौजूद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) को हरा दिया है। इसलिए अमेरिकी सेना अब वापस अपने देश लौट जाएगी। माना जा रहा है मैटिस ने इसी फैसले से नाराज होकर इस्तीफा दिया है। मैटिस सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के बने रहने के पक्षधर थे। उन्होंने अमेरिका के इस फैसले को बड़ी गलती बताया था।
ट्रंप ने कहा- जल्द तय होगा नए रक्षा मंत्री का नाम
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर मैटिस के इस्तीफे की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा कि जनरल जिम मैटिस फरवरी के अंत में रिटायर होंगे। उन्होंने बीते दो साल तक उनके साथ प्रशासन में काम किया है। ट्रंप ने लिखा कि हथियारों की खरीद, सहयोगी देशों से संबंध स्थापित करने और सैन्य मदद हासिल करने में मैटिस का अहम योगदान रहा। ट्रंप ने लिखा कि जल्द ही नए रक्षा मंत्री का नाम तय कर लिया जाएगा।
ट्रंप ने मैटिस को किया धन्यवाद
पिछले 17 सालों से अफगानिस्तान में तैनात हैं अमेरिकी सैनिक
अफगानिस्तान में पिछले लगभग 17 सालों से अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। ये सैनिक अफगानिस्तान की सेना को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ IS और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ सैन्य अभियान चलाते हैं। पिछले कई सालों से इन सैनिकों की तैनाती विवादों में रही है। अब ट्रंप प्रशासन ने 14,000 सैनिकों की वापसी का फैसला किया है। अगले कुछ महीनों में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।