भारत समेत अन्य एशियाई देशों में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
लगभग एक साल पहले पूरी दुनिया को अपने आगोश में लेना शुरू करने वाली कोरोना वायरस महामारी ने इस दौरान यूरोप और अमेरिकी देशों में सबसे अधिक तबाही मचाई है और सर्दियों के आगमन के साथ इन देशों में मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। वहीं एशियाई देश इन देशों के मुकाबले कम प्रभावित हुए हैं, हालांकि यहां भी अब मामले बढ़ने लगे हैं। चलिए फिर आज आपको एशियाई देशों में महामारी की स्थिति के बारे में बताते हैं।
भारत में सामने आ रहे सबसे अधिक दैनिक मामले
एशियाई देशों में अभी भी भारत में सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि बीते दिनों में यहां दैनिक मामलों की संख्या आधी से भी कम हुई है और पहले जहां 95,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब ये आंकड़ा 45,000 के आसपास पहुंच गया है। रोजाना होने वाली मौतें भी 1,100 के उच्चतम स्तर से कम होकर 400-500 के बीच पहुंच गई हैं। रिकवरी रेट 93 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश में फिर से बढ़ रहे मामले, दूसरी लहर की आशंका
भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान में मामले फिर से बढ़ने लगे हैं और यहां पिछले तीन दिन से 2,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 26,538 है, वहीं 7,141 मौतें हुई हैं। बांग्लादेश में भी दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है और अभी रोजाना लगभग 2,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। इन दोनों देशों में दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।
चीन में काबू में स्थिति
दुनिया को कोरोना वायरस का "तोहफा" देने वाले चीन में स्थिति काबू में है और यहां रविवार को आठ नए मामले सामने आए जो बीते दिन 13 से कम थे। बाहर से आए फ्रीज्ड फूड में कोरोना मिलने के बाद यहां टेस्टिंग बढ़ाई गई है।
जापान में बढ़ रहा स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करने का दबाव
मार्च-अप्रैल में महामारी की शुरूआत लहर को सफलतापूर्वक काबू में करने में कामयाब रहे जापान में शनिवार को रिकॉर्ड 1,722 नए मामले सामने आए। देश की राजधानी टोक्यो में हालिया दिनों में लगभग 400 नए मामले सामने आए हैं जो अगस्त की शुरूआत के बाद सबसे अधिक हैं। संक्रमण के इस बढ़ते स्तर के कारण सरकार पर फिर से स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करने का दबाव बढ़ रहा है और इससे आर्थिक रिकवरी प्रभावित होने की आशंका भी है।
दक्षिण कोरिया में तीन दिन से आ रहे 200 से अधिक मामले
महामारी की पहली लहर पर अच्छी तरह से काबू पाने के लिए वैश्विक सुर्खियों में रहने वाले दक्षिण कोरिया में भी नए मामले बढ़ रहे हैं और सोमवार को यहां लगातार तीसरे दिन 200 नए मामले सामने आए। देश के स्वास्थ्य मंत्री पार्क निउंग-हू का कहना है कि देश अभी नाजुक मोड पर है और स्थितियां खतरनाक रूप ले रही हैं। खबरों के अनुसार, देश की सरकार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को कड़े करने पर विचार कर रही है।
इंडोनेशिया में सामने आए 5,.444 नए मामले, ताईवान में बाहरी मामले बढ़े
दक्षिण एशियाई देशों में संक्रमण के सबसे अधिक मामलों वाले देश इंडोनेशिया में भी संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है। देश में हालिया हफ्तों में संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी थी, लेकिन अब फिर से उछाल देखने को मिल रहा है और शुक्रवार को यहां 5,444 नए मामले सामने आए। वहीं महामारी पर पूरी तरह काबू पाने में कामयाब रहे ताईवान में भी बाहरी मामलों में वृद्धि के बाद नियम कड़े किए जा सकते हैं।
वैश्विक स्तर पर भी सामने आ रहे रिकॉर्ड नए मामले
पूरी दुनिया की बात करें तो वैश्विक स्तर पर भी कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बढ़ने लगी है और शनिवार को पूरी दुनिया में संक्रमण के 6,60,905 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। मौतों में भी वृद्धि दर्ज की गई है और बीते तीन दिन से 9,500 से अधिक मौतें हो रही हैं। इस वृद्धि के लिए मुख्यतौर पर अमेरिका और यूरोपीय देश जिम्मेदार हैं जहां रिकॉर्ड नए मामले आ रहे हैं।