हीरो ने इन बाइक्स के दामों में किया 3,000 रुपये तक का इजाफा, जानें नई कीमतें
हीरो मोटोकॉर्प ने Xpulse 200, Xpulse 200T और एक्सट्रीम 200S बाइक्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इनकी कीमत में 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। कीमतों में इजाफा होने के बाद अब इस रेंज की शुरुआती कीमत 1,15,800 रुपये हो गई है। कंपनी की इन तीनों बाइक्स को काफी आकर्षक लुक दिया गया है। इनमें दमदार इंजन के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। आइये, इनके बारे में विस्तार से जानें।
कैसा है बाइक्स का लुक?
हीरो Xpulse 200 और 200T एडवेंचर टूरर बाइक हैं। वहीं, एक्सट्रीम 200S एक स्पोर्ट्स बाइक है। इन तीनों बाइक्स में बेहतर लाइटिंग के लिए LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के लिए डिजिटल कंसोल भी लगाया गया है। इसके अलावा Xpulse 200 में 21 और 18 इंच के स्पोक व्हील लगे हैं। वहीं, Xpulse 200T और एक्सट्रीम 200S में 17 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
बाइक्स में दिया गया दमदार इंजन
हीरो Xpulse 200, Xpulse 200T और एक्सट्रीम 200S में एक समान 200cc का ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होता है। कंपनी की Xpulse 200 और एक्सट्रीम 200S में दिया गया इंजन 17.8bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 16.45Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, Xpulse 200T में दिया गया इंजन 17.9bhp की अधिकतम पावर और 16.15Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
बाइक्स में दिए गए कई सेफ्टी फीचर्स
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने इन तीनों बाइक्स में कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। हीरो Xpulse 200, Xpulse 200T और एक्सट्रीम 200S के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही Xpulse मॉडल्स सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस हैं। इतना ही नहीं, तीनों बाइक्स में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट लगाई गई है।
क्या है कीमतें?
कंपनी द्वारा की गई बढ़ोतरी के बाद Xpulse 200 की कीमत 1,18,230 रुपये, Xpulse 200T की कीमत 1,15,800 रुपये और एक्सट्रीम 200S की कीमत 1,20,214 रुपये है। ये तीनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं।