
दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में आई नौ प्रतिशत की गिरावट- WHO
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की संभावना के बीच राहत की खबर है। दुनियाभर में तेजी से बढ़े संक्रमण के नए मामलों में पिछले सप्ताह नौ प्रतिशत तक की गिरावट आई है।
इसी तरह नई मौतों की संख्या में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यह पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से मंगलवार को जारी गई साप्ताहिक महामारी विज्ञान रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
संक्रमण
पिछले सप्ताह पूरी दुनिया में सामने आए संक्रमण के 31 लाख मामले
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, WHO ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "पिछले सप्ताह दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 31 लाख मामले दर्ज किए गए जो उससे पिछले सप्ताह की तुलना से नौ प्रतिशत तक कम है।"
रिपोर्ट में कहा गया है, "हाल के सप्ताह में दुनियाभर में महामारी के मामलों में कमी के साथ हालातों में सुधार हो रहा है। पिछले सप्ताह की यूरोप को छोड़कर दुनिया के सभी क्षेत्रों में मामलों में कमी देखी गई है।"
गिरावट
अफ्रीका के देशों में आई सबसे अधिक गिरावट
WHO के अनुसार, कोरोना संक्रमण के नए मामलों में अफ्रीका क्षेत्र में सबसे अधिक 42 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
इसी तरह मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में संक्रमण के नए मामलों में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।
इसके अलावा अमेरिका और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में संक्रमण के मामलों में लगभग 12 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। मामलों में लगातार कमी इन देशों के लिए बड़ी राहत की खबर है।
मौत
दुनियाभर में पिछले सप्ताह हुई 54,000 मौतें- WHO
रिपोर्ट के अनुसार, "दुनिया भर में कोरोना महामारी से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आई है और पिछले सप्ताह लगभग 54,000 मौतें दर्ज की गई। इसके उलट मध्य सितंबर के सप्ताह में मौत का आंकड़ा 62,000 था। सबसे ज्यादा कमी दक्षिण पूर्वी एशिया में आई है।"
रिपोर्ट में कहा गया है, "संक्रमण के नए मामले और मौतों की संख्या यूरोप में पिछले सप्ताह के समान रही है। यह वहां के देशों के लिए चिंता का विषय है।"
डेल्टा वेरिएंट
डेल्टा वेरिएंट के कारण दुनियाभर में तेजी से बढ़े थे मामले
WHO का मानना है कि इस साल की शुरुआत में भारत में पहली बार सामने आए कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के कारण दुनियाभर के देशों में संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला था।
इस वेरिएंट ने 180 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और प्रमुखता से फैलने वाला वेरिएंट बन गया था।
डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित लोगों में वायरल लोड मूल वायरस की तुलना में 1,000 गुना अधिक अधिक होता है।
जानकारी
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में मंगलवार को संक्रमण के 18,833 नए मामले सामने आए और 278 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,38,71,881 हो गई है। इनमें से 4,49,538 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,46,687 रह गई है।
वैश्विक स्थिति
दुनियाभर में 23.59 करोड़ लोग हो चुके संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 23.59 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 48.16 लाख लोगों की मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 4.39 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7.05 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है।
तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में 2.15 करोड़ संक्रमितों में से 5.99 लाख मरीजों की मौत हुई है।