
दो साल तक जारी रहेगा कोरोना वायरस का प्रकोप- अमेरिकी रिपोर्ट
क्या है खबर?
कोरोना वायरस (COVID-19) से जल्द राहत की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को लंबा इंतजार करना होगा।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भी स्थिति में यह महामारी 18-24 महीनों से पहले जाने वाली नहीं है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस महामारी का प्रकोप तभी कम होना शुरू होगा जब दुनिया की दो-तिहाई आबादी संक्रमित हो चुकी होगी और 'हर्ड इम्युनिटी' शुरू हो जाएगी।
आइये, इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानकारी
अमेरिकी रिपोर्ट में बताई गई ये तीन संभावित स्थितियां
अमेरिका के सेंटर फॉर इंफेक्शियस डिजीस रिसर्च एंड पॉलिसी (CIDRAP) की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में पिछली महामारियों के अध्ययन के आधार पर तीन संभावित स्थितियां पेश की गई हैं और तीनों में ही जल्द वायरस के प्रकोप होने की उम्मीद नहीं है।
कोरोना वायरस
यह होगी महामारी की पहली संभावित स्थिति
पहली स्थिति में 2021 तक लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते और कम होते रहेंगे।
मामले घटने-बढ़ने की स्थिति अलग-अलग जगहों पर अलग होगी और यह इस पर निर्भर करेगी कि संक्रमण रोकने के लिए कहां क्या कदम उठाए गए हैं और उनमें कैसी ढील दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी स्थिति में अगले एक-दो सालों तक वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर ऐहतियाती और बचाव कदम उठाने की जरूरत होगी।
कोरोना वायरस
ये हो सकती हैं सबसे खराब और बेहतर स्थितियां
बतौर रिपोर्ट, सबसे खराब स्थिति में मौजूदा प्रकोप इस साल की सर्दियों में अपने चरम पर पहुंच जाएगा और हालात 1918 में फैली स्पेनिश फ्लू जैसे हो जाएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे लॉकडाउन के कारण मामले कम होना शुरू होंगे।
वहीं सबसे बेहतर स्थिति यह होगी कि धीरे-धीरे दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले सामने आते रहेंगे और 2022 तक यह महामारी दुनिया से खत्म हो सकती है।
यानी कम से कम 18-24 महीने तक यह वायरस हमारे बीच रहेगा।
रिपोर्ट
सरकारों और लोगों को सबसे खराब स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह महामारी जिस भी स्थिति में आगे बढ़ती है, दुनिया को 18-24 महीनों तक इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
इस दौरान अलग-अलग जगहों पर हॉटस्पॉट बनते रहेंगे और संक्रमितों की संख्या बढ़ती जाएगी।
रिपोर्ट में सरकारों और लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आने और बड़ी आबादी में हर्ड इम्यूनिटी शुरू नहीं होने तक सबसे खराब स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।
कोरोना वायरस
दुनियाभर में महामारी की क्या स्थिति?
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शनिवार तक दुनियाभर में 33.4 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
इनमें से 2.38 लाख लोगों की मौत हुई है और 10.5 लाख ठीक हो चुके हैं।
अमेरिका इस महामारी से दुनिया का सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। यहां अभी तक 11 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यहां मरने वालों की संख्या 65,000 से ज्यादा है।
जानकारी
भारत में अब तक कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार सुबह तक देश में 33,336 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 26,167 सक्रिय मामले हैं, 9,950 महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 1,218 लोगों की मौत हुई है।