ऐपल म्यूजिक पर मिल रहा है छह महीने का फ्री ट्रायल, ऐसे उठाएं फायदा
ऐपल म्यूजिक भारत में छह महीने का फ्री ट्रायल दे रही है। आमतौर पर कंपनी का यह ऑफर तीन महीने का होता है, लेकिन अब कंपनी हर सब्सक्रिप्शन प्लान पर छह महीने तक फ्री ट्रायल दे रही है। अगर इंडिविजुअल प्लान की बात करें तो ऐपल म्यूजिक का शुरुआती सब्सक्रिप्शन प्लान 99 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है। वहीं एक महीने का फैमिली प्लान 149 रुपये से शुरू होता है, जिसमें छह मेंबर सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
49 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है स्टूडेंट प्लान
स्टूडेंट्स के लिए भी ऐपल म्यूजिक खास प्लान ऑफर करती है। इसके तहत 49 रुपये में एक महीना का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इन तीनों प्लान के साथ तीन महीने का फ्री ट्रायल मिलता है और उसके बाद चार्ज लगने शुरू होते हैं।
किन यूजर्स को मिलेगा फ्री ट्रायल का फायदा
भारत में यूजर्स को सब्सक्रिप्शन चार्ज शुरू होने से पहले छह महीने तक फ्री ट्रायल मिल रहा है। अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो ऐपल म्यूजिक ऐप से इसके बारे में जानकारी जुटा सकते हैं। ऐप में यह ट्रायल आपको तभी दिखेगा अगर आपके पास एक्टिव सब्सक्रिप्शन नहीं है या आपका सब्सक्रिप्शन एक्सपायर हो गया है। यानी अगर आपने सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो आपको इस ट्रायल का फायदा नहीं मिलेगा।
कैसे एक्टिवेट करें फ्री ट्रायल?
अगर आप फ्री ट्रायल एक्टिवेट करना चाहते हैं तो ऐप के 'फॉर यू' सेक्शन में जाएं। यहां आपको छह महीने फ्री का बैनर दिखेगा। इस पर टैप करें और अपनी मर्जी का प्लान सब्सक्राइब करें। इसमें आपको इंडिविजुअल, स्टूडेंट और फैमिली प्लान का ऑप्शन दिखेगा। अपनी मर्जी के प्लान पर टैप कर सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट डिटेल एंटर करें। यह प्रोसेस पूरी होने के बाद आपका छह महीने का ट्रायल शुरू हो जाएगा।
कंपनी ने पिछले साल भी दिया था ऐसा ऑफर
अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि छह महीने फ्री ट्रायल का ऑफर कब तक चलेगा, लेकिन ऐपल ने पिछले साल भी छह महीने का ट्रायल ऑफर किया था, जो साल के अंत तक चला था। हालांकि, यह शजाम ऐप के जरिये एक्सेस करने पर ही लागू होता था। यह जानकारी नहीं मिली है कि यह ट्रायल कितने समय के लिए चलेगा और क्या भारत के बाहर दूसरी मार्केट में भी यह ऑफर चल रहा है।