चीन का दावा- ब्राजील से आयात की गई फ्रोजन चिकन विंग्स निकली कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच चीन ने चिकन को लेकर बड़ा दावा किया है।
चीन ने शेनझेन प्रांत में पहुंचे ब्राजील से आयात किए गए फ्रोजन चिकन विंग्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात कही है।
इसके अलावा वहां की सरकार ने शेनझेन शहर के लोगों को बाजार से फ्रोजन फूड खरीदते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी दी है। इसके बाद वहां के लोगों में कोरोना वायरस का भय बढ़ गया है।
बयान
चिकन विंग्स की सतह पर मिली कोरोना वायरस की मौजूदगी
TOI के अनुसार शेनझेन महामारी निवारण और नियंत्रण मुख्यालय के बयान के अनुसार बुधवार को ब्राजील से आयातीत फ्रोजन चिकन विंग्स की जांच के लिए नमूने लिए थे। इनमें तीन की सतह पर कोरोना की मौजूदगी पाई गई थी। इसके बाद फ्रोजन चिकन के संपर्क में आए सभी लोगों के भी नमूने लेकर जांच कराई गई। इसमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इसके बाद लोगों को फ्रोजन खाद पदार्थ खरीदने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
जांच
चीन में लगातार की जा रही आयातित खाद्य पदार्थों की जांच
चीन के वुहान में सबसे पहले सामने आए संक्रमण के मामले एक मांस बाजार से जुड़े थे।
इसके बाद से सरकार ने सभी समुद्रीय और आयातित खाद्य पदार्थों की जांच करना शुरू कर दिया था और जून में ब्राजील से खाद्य पदार्थों के आयात पर रोक लगा दी थी।
ऐसे में यह जांच पूर्व में आए फ्रोजन चिकन विंग्स की हुई है। चीनी सरकार ने अब ब्राजील के सभी फ्रोजन चिकन विंग्स की बिक्री पर भी रोक लगा दी है।
जानकारी
इक्वाडोर के फ्रोजन झींगा पैकेट में भी मिला वारयरस
चीन द्वारा बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि चीन के अनहुई के वुहू शहर के एक रेस्टोरेंट में भी फ्रोजन झींगा पैकेट में कोरोना वायरस की मौजूदगी मिली है। इसी तरह कई अन्य शहरों में भी इस तरह की सूचनाएं सामने आई है।
चेतावनी
विशेषज्ञों ने पूर्व में जारी की थी चेतावनी
विशेषज्ञों का कहना है कि SARS-CoV-2 वायरस भोजन या खाद्य पैकेजिंग सामग्री में पहुंचने में सक्षम हैं, लेकिन यह लंबे समय तक सामान्य तापमान में पर जिंदा नहीं रह सकता है।
हालांकि, चीन के नेशनल सेंटर फॉर फूड सेफ्टी रिस्क असेसमेंट की माइक्रोबायोलॉजी लैब के प्रमुख ली फेंगकिन ने जून में बताया था कि कोल्ड स्टोरेज में रखे गए भोजन में वायरस लंबे समय तक रह सकता है और यह संक्रमण के प्रसार का कारण बन सकता है।
संक्रमण
दुनिया और चीन में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.05 करोड़ हो चुकी हैं, वहीं 7.48 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 52.05 लाख लोग संक्रमित हैं और 1.65 लाख की मौत हुई है। ब्राजील में 31.64 संक्रमितों में से 1.04 लाख की मौत हुई है।
भारत में संक्रमितों की संख्या 23,96,637 है और 47,033 की मौत हो चुकी है।
इसी तरह चीन में संक्रमितों की संख्या 84,756 हो गई तथा 4,634 की मौत हुई है।