पूर्व मिस वर्ल्ड इंडिया और अभिनेत्री नताशा सूरी हुई कोरोना वायरस संक्रमित
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि फिल्मी सितारे भी इससे बच नहीं पा रहे हैं। अब खबर आई है कि अभिनेत्री नताशा सूरी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद मीडिया को दी है।
उन्होंने बताया की कुछ लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह पुणे से लौटी हैं।
तबीयत
पुणे से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत
हाल ही में PTI से बात करते हुए पूर्व मिस वर्ल्ड इंडिया नताशा ने बताया, "करीब छह दिन पहले मुझे किसी जरूरी काम से पुणे जाना पड़ा। वहां से लौटने के बाद ही मैं बीमार हो गई।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे बुखार, गले में खराश और कमजोरी महूसस होने लगी। मैंने तीन दिन पहले ही अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है।"
नताशा ने बताया कि फिलहाल वह अपने घर पर ही क्वारंटाइन हैं।
कोरोना टेस्ट
दादी और बहन का भी करवाया कोरोना टेस्ट
नताशा ने आगे कहा, "मुझे अब भी बुखार है और मैं कमजोरी महसूस कर रही हूं। मैं अपना इलाज कर रही हूं और इसके लिए इम्युनिटी बूस्टर ले रही हूं।"
31 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया, "मैं अपनी बहन और दादी के साथ रहती हूं। उनमें भी अब कुछ कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद उन दोनों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया है। फिलहाल उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।"
जानकारी
वेब सीरीज में दिखेंगी नताशा
नताशा इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'डेंजर्स' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। विक्रम भट्ट की लिखी भूषण पटेल के निर्देशन में बनी सीरीज का प्रीमियर 14 अगस्त को MX प्लेयर पर होगा।
करियर
2006 में नताशा बनी थीं फेमिना मिस वर्ल्ड इंडिया
नताशा ने 2006 में फेमिना मिस वर्ल्ड इंडिया का खिलाफ जिता था। उन्होंने 2016 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'किंग लायर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बा बा ब्लैक शिप' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह हाल ही में रिलीज हुई उर्वशी रौतेला की फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' में नजर आई थीं।
इसके अलावा नताशा, मिका सिंह और जैज़ी बी की म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा बन चुकी हैं।
कोरोना पॉजिटिव
ये सितारे भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में खबर आई है कि अभिनेता सतीश शाह भी कोरोना की चपेट में थे। फिलहाल उनका टेस्ट नेगेटिव होने के बाद वह होम क्वारंटाइन में हैं।
उनके अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, आराध्या, अभिषेक बच्चन, एसएस राजामौली उनका परिवार, सिंगर कनिका कपूर, पूरब कोहली, किरण कुमार, करीम मोरानी उनकी दोनों बेटियां शजा और जोया मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
हालांकि, अब सभी ठीक होकर घर लौट आए हैं।
आंकड़े
हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
कोरोना का कहर हर दिन में बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 62,064 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 22,15,074 हो चुकी है। जबकि 44,386 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।
वहीं भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 5,15,332 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 17,757 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।