कोरोना वायरस से संक्रमित हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
देश के राजनीतिक गलियारों में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है और अब देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब अन्य किसी कार्य के लिए अस्पताल गए थे और वहां उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से खुद को सेल्फ-आइसोलेट करने और टेस्ट कराने को कहा है।
2012 से 2017 के बीच राष्ट्रपति रहे थे प्रणब मुखर्जी
84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक अलग प्रक्रिया के लिए अस्पताल जाने पर मुझे आज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। मैं पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से खुद को आइसोलेट करने और कोरोना वायरस को टेस्ट कराने का अनुरोध करता हूं।' बता दें कि मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच भारत के राष्ट्रपति रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे मुखर्जी कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।
कई बड़े नेताओं ने की प्रणब मुखर्जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना
कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के जल्द ठीक होने की कामना की है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं श्री प्रणब मुखर्जी के जल्द ठीक होने और अच्छ स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं। मुझे विश्वास है कि वह जल्द ही वायरस से ठीक होने में कामयाब रहेंगे।' हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत अन्य नेताओं ने भी उनके ठीक होने की प्रार्थना की है।
हालिया दिनों में संक्रमित पाए गए हैं कई नेता
बता दें कि हालिया दिनों में कई बड़े नेताओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें देश के गृह मंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया गया है। कर्नाटक विधानसभा में नेता विपक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को भी संक्रमित पाया गया है।
इन नेताओं को भी पाया गया कोरोना से संक्रमित
इसके अलावा उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना वायरस से हो चुकी है दो चुने हुए नेताओं की मौत
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो चुने हुए नेताओं की मौत भी हो चुकी है। 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया था। उन्हें 18 जुलाई को संक्रमित पाया गया था और वह पहले से ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन और थायराइड जैसी बीमारियों से ग्रसित थीं। इससे पहले जून में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनश घोष को भी कोरोना के संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी थी।
भारत में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
भारत में अब तक 22,15,074 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 44,386 लोगों को संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,34,945 हो गई है और 15.35 लाख ठीक हो चुके हैं।