पीठ में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा व्यक्ति, जांच में निकलीं तीन किडनियां
चिकित्सा जगत में आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर आती रहती है जो लोगों को हैरान कर देती है। इन दिनों दुनिया का पूरा ध्यान कोरोना वायरस और उसकी वैक्सीन की तरफ है। इसी बीच एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति के शरीर में दो नहीं बल्कि तीन किडनी हैं। इस बात का पता उस व्यक्ति को भी तब चला जब वह पीठ दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल गया था।
व्यक्ति के शरीर में हैं तीन किडनियां
यह मामला ब्राजील का है, जहां रहने वाले एक 38 साल के शख्स के शरीर में तीन किडनियां होने की बात सामने आई है। दरअसल, यह व्यक्ति साओ पाउलो के अस्पताल में डॉक्टर के पास पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द की शिकायत के साथ पहुंचा, जहां उसका सीटी स्कैन किया गया। सीटी स्कैन की रिपोर्ट आने पर सभी डॉक्टर हैरान रह गए। उन्होंने पाया कि इस व्यक्ति के शरीर में दो नहीं बल्कि तीन किडनियां हैं।
डॉक्टर भी हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यक्ति का स्कैन करने से पता चला कि उसको हर्निया और स्लिप डिस्क की समस्या थी, जो रीढ़ की हड्डी के खिसक जाने से होती है। लेकिन इसके बाद एक और बात ने डॉक्टरों का ध्यान खींचा। उन्होंने देखा की व्यक्ति के अंगों में कुछ अलग ही बात है, जिस वजह से उनका ध्यान व्यक्ति की तीन किडनियों पर गया। इनमें से एक किडनी बाईं तरफ और दो किडनियां कूल्हे के पास जुड़ी हुई थीं।
व्यक्ति के शरीर में किडनियों की जगह में है बहुत बदलाव
हैरानी की बात यह है कि तीन किडनियों वाले व्यक्ति को किडनी से संबंधित कोई समस्या नहीं थी और उसके किडनी सहित अन्य अंग भी सही सलामत काम कर रहे थे। इस मामले में कूल्हे की एक किडनी सीधी यूरेटर के जरिए मूत्राशय से जुड़ी थी, लेकिन कूल्हे की दोनों किडनियां बाईं किडनी के यूरेटर से जुड़ी हुई थी। किडनियों की जगह में इतना बदलाव होने के बावजूद व्यक्ति अब तक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहा है।
इस तरह की मामलों की संभावना होती है बहुत कम
इस बारे विशेषज्ञों का कहना है कि तीन किडनी का पाया जाना कोई पहली घटना नहीं हैं। बेशक ऐसे मामले कम ही सामने आते हैं, जिसमें 100 में से एक व्यक्ति की तीन किडनी हो सकती है। 2013 में प्रकाशित रिपोर्ट पर गौर फरमाएं तो इस तरह के केस 100 से भी कम हैं। दरअसल, इस तरह की स्थिति भ्रूण अवस्था में ही बन जाती है जब एक किडनी दो हिस्सों में बंट कर अलग-अलग विकसित हो जाती हैं।