
चीन का डोनाल्ड ट्रंप को जवाब, अमेरिकी सामानों पर लगाया 34 प्रतिशत टैरिफ
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के बाद चीन ने इसका कड़ा जवाब दिया है। उसने सभी अमेरिकी आयातों पर 10 अप्रैल से 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
चीन के वित्त मंत्रालय ने बताया कि उसने मध्यम और भारी दुर्लभ-पृथ्वी पर निर्यात नियंत्रण की भी घोषणा की है, जिसमें सैमरियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और यिट्रियम शामिल हैं।
यह नियंत्रण 4 अप्रैल से प्रभावी होंगे।
टैरिफ
चीन ने कई अन्य कड़े कदम उठाए
चीन ने टैरिफ और निर्यात प्रतिबंध के अलावा 11 विदेशी संस्थाओं को अपनी अविश्वसनीय संस्था की सूची में शामिल किया है।
इस कदम से चीनी अधिकारियों को उनके खिलाफ दंडात्मक उपाय लागू करने की छूट मिल गई है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि कानून के अनुसार प्रासंगिक वस्तुओं पर निर्यात नियंत्रण का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा, हितों की बेहतर सुरक्षा और परमाणु अप्रसार जैसे अंतरराष्ट्रीय दायित्व को पूरा करना है।
युद्ध
ट्रंप ने चीन पर लगाया है 54 प्रतिशत टैरिफ
ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया था कि अमेरिका चीन पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा, जो इस साल की शुरूआत में लगाए गए 20 प्रतिशत टैरिफ के अतिरिक्त है।
इससे चीन पर कुल 54 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है, जो अमेरिका पर लगाए गए 60 प्रतिशत टैरिफ के करीब है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने उस समय कहा था कि चीन अमेरिका के इस कदम का दृढ़ता से विरोध करता है और जवाबी कार्रवाई करेगा।