
एलन मस्क की भूमिका ट्रंप सरकार में हो सकती है खत्म, कारोबार में करेंगे वापसी
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि एलन मस्क जल्द ही अपनी मौजूदा भूमिका से हट सकते हैं।
पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क और ट्रंप ने इस मुद्दे पर चर्चा की है और मस्क के लिए अपने कारोबार में लौटने का समय आ सकता है।
हालांकि, ट्रंप मस्क के काम से संतुष्ट हैं और उन्हें तब तक अपने साथ रखना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि मस्क की कंपनी बहुत बड़ी है और वह वापस जाना चाहेंगे।
भूमिका
ट्रंप सरकार में एलन मस्क की भूमिका
मस्क ने ट्रंप का समर्थन किया था और चुनाव से पहले उनकी टीम में शामिल हुए थे।
इसके बाद, वे सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख बने और सरकारी खर्चों में कटौती के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने कुछ विभागों को बंद करने और कुछ के कार्य कम करने की बात कही।
हालांकि, विस्कॉन्सिन सुप्रीम कोर्ट चुनाव में उनके समर्थन वाले उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान, टेस्ला के शेयरों में भी भारी गिरावट आई।
भूमिका
एलन मस्क की अनौपचारिक भूमिका
कुछ अधिकारियों का मानना है कि मस्क ट्रंप सरकार में अपनी अनौपचारिक भूमिका बनाए रख सकते हैं, जबकि कुछ का कहना है कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं।
पोलिटिको की रिपोर्टों के अनुसार, मस्क ट्रंप के सलाहकार के रूप में रह सकते हैं और पूरी तरह प्रशासन से बाहर नहीं होंगे।
मस्क के सरकार में रहने को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं हैं, लेकिन वे अब भी ट्रंप की नीतियों को प्रभावित कर सकते हैं।
कार्यकाल
130 दिन का विशेष सरकारी कर्मचारी कार्यकाल
मस्क को ट्रंप प्रशासन ने एक विशेष सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया था, जिसमें वे 130 दिनों तक सरकार में काम कर सकते हैं।
यह गिनती 20 जनवरी से शुरू होने पर मई के अंत तक खत्म हो सकती है, लेकिन अगर केवल कार्यदिवसों की गिनती हो, तो यह जुलाई तक बढ़ सकती है।
मस्क ने कहा है कि वे इस समयसीमा के भीतर अपना अधिकतर काम पूरा करना चाहते हैं।