
OpenAI ने डीपसीक पर लगाया सुरक्षा खतरे का आरोप, अमेरिका से की प्रतिबंध की सिफारिश
क्या है खबर?
OpenAI ने अमेरिकी सरकार से सिफारिश की है कि चीन की AI लैब डीपसीक और ऐसी कंपनियों के AI मॉडलों पर प्रतिबंध लगाया जाए।
OpenAI का कहना है कि डीपसीक 'राज्य-सहायता प्राप्त' और 'राज्य-नियंत्रित' संगठन है, जिसका R1 नामक मॉडल असुरक्षित हो सकता है।
कंपनी का दावा है कि चीनी कानूनों के तहत डीपसीक को यूजर डाटा चीनी सरकार को देने की जरूरत पड़ सकती है। यह प्रस्ताव ट्रंप प्रशासन की 'AI एक्शन प्लान' नीति के तहत दिया गया है।
सवाल
गोपनीयता और सुरक्षा का सवाल
OpenAI को चिंता है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) के AI मॉडल अमेरिका और अन्य देशों के लिए सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकते हैं।
कंपनी के मुताबिक, इनसे बौद्धिक संपदा चोरी होने का खतरा है। OpenAI का मानना है कि बाइडेन प्रशासन को 'टियर 1' देशों में PRC-निर्मित मॉडलों के उपयोग पर रोक लगानी चाहिए।
हालांकि, डीपसीक के कुछ AI मॉडल माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और पेरप्लेसिटी जैसी कंपनियों के सर्वर पर चलते हैं, जिससे डाटा का खतरा कम होता है।
संबंध
डीपसीक और चीन सरकार का संबंध
OpenAI ने डीपसीक पर पहले भी आरोप लगाया था कि वह उसके AI मॉडल से जानकारी चुराकर इस्तेमाल कर रहा है। अब कंपनी ने कहा है कि डीपसीक को चीन सरकार का समर्थन प्राप्त है।
हालांकि, डीपसीक सीधे किसी सरकारी संगठन से जुड़ा नहीं है, लेकिन चीन की इसमें रुचि बढ़ रही है। हाल ही में डीपसीक के संस्थापक लियांग वेनफेंगग ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी, जिससे इस कंपनी का महत्व बढ़ गया है।