
बांग्लादेश के साथ तनाव के बीच नरेंद्र मोदी और मुहम्मद यूनुस की पहली मुलाकात
क्या है खबर?
बांग्लादेश और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुहम्मद यूनुस की पहली मुलाकात थाईलैंड के बैंकाक में हुई।
दोनों नेताओं ने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के बीच द्विपक्षीय वार्ता के लिए समय निकाला। हालांकि, बातचीत की मांग बांग्लादेश की ओर से की गई थी।
मोदी और अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार यूनुस की यह बैठक बांग्लादेश में पिछले साल शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पहली बार हुई है।Scdys
बातचीत
किस मुद्दे पर हुई दोनों देशों के बीच बातचीत?
प्रधानमंत्री मोदी और यूनुस के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
संभावना जताई जा रही है कि यूनुस भारत के सामने हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठा सकते हैं, वहीं मोदी हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठा सकते हैं।
इससे पहले दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता के लिए बैठने से पहले एक-दूसरे से हाथ मिलाया था।
गुरुवार रात को बिम्सटेक नेताओं के रात्रिभोज में दोनों नेता एक-दूसरे के बगल बैठे थे।
विवाद
यूनुस की चीन यात्रा से खफा है भारत
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस पिछले दिनों चीन की 4 दिवसीय यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने चीन को पूर्वोत्तर भारत में अपना प्रभाव बढ़ाने का सुझाव दिया था।
उन्होंने कहा था बांग्लादेश हिंद महासागर का एकमात्र प्रवेश द्वार है, जहां से भारत के पूर्वोत्तर के 7 राज्यों में आसानी से पहुंच बना सकते हैं।
इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
ट्विटर पोस्ट
मोदी और यूनुस की मुलाकात
VIDEO | Thailand: PM Modi (@narendramodi) hold talks with Bangladesh interim govt's chief adviser Muhammad Yunus on the sidelines of BIMSTEC Sumit in Bangkok.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 4, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/zzrPeyeSWj