
डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से 1 घंटे बातचीत, अमेरिका ने क्या कहा?
क्या है खबर?
अमेरिका के व्हाइट हाउस में पिछले दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके यूक्रेनी समकक्ष वोलोडिमीर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी नोंकझोक के बाद बुधवार को दोनों नेताओं ने एक बार फिर बात की।
ट्रंप ने जेलेंस्की से फोन पर करीब 1 घंटे बात की, जिसने यूक्रेन युद्ध रोकने के प्रयास को बल दिया है। दोनों नेताओं ने बातचीत को सकारात्मक और अच्छा बताया है।
बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि 'स्थायी युद्धविराम' पर काम जारी है।
बातचीत
जेलेंस्की ने क्या कहा?
ट्रंप से बातचीत के बाद जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, 'हमारा मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी नेतृत्व में, इस वर्ष स्थायी शांति मिल सकती है। ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बातचीत और प्रमुख मुद्दों का विवरण साझा किया। युद्ध को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में पहला कदम ऊर्जा और नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमलों को समाप्त करना हो सकता है। मैंने इसका समर्थन किया और यूक्रेन इसे लागू करने को तैयार हैं।'
बयान
अमेरिका ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "फिलहाल हम आंशिक युद्ध विराम पर हैं। लेकिन फिर भी, राष्ट्रपति इस सप्ताह के अंत में अपनी अत्यधिक कुशल, बुद्धिमान और अनुभवी टीम को सऊदी अरब भेज रहे हैं ताकि इस संघर्ष में शांति के लिए लड़ाई जारी रखी जा सके। मैं दोहराना चाहूंगी, हम आज से पहले कभी भी शांति के इतने करीब नहीं थे। हम एक स्थायी युद्धविराम की उम्मीद कर रहे हैं।"
जानकारी
ट्रंप ने पुतिन से 2 घंटे की थी बात
जेलेंस्की से बात करने से एक दिन पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से 2 घंटे बात की थी। हालांकि, पुतिन ने तुरंत और पूर्ण युद्धविराम को अस्वीकार कर दिया, लेकिन यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमलों को 30 दिन रोकने पर सहमति जताई।