नीलामी में बिकी एक अक्षर वाली दुर्लभ नंबर प्लेट, 15 करोड़ से अधिक लगी इसकी कीमत
क्या है खबर?
नंबर प्लेट धातु या प्लास्टिक की प्लेट होती है, जो वाहनों की पहचान के लिए लगाई जाती है। इसे लाइसेंस प्लेट भी कहा जाता है और हर वाहन की नंबर प्लेट का अंक अलग होता है।
हालांकि, कुछ लोग अपने वाहनों पर विशेष अंकों वाली नंबर प्लेट लगाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। ऐसा ही कुछ चीन के हांगकांग में हुआ।
यहां एक अक्षर वाली दुर्लभ नंबर प्लेट 15 करोड़ रुपये से अधिक कीमत पर नीलाम हुई है।
नीलामी
'S' अक्षर वाली नंबर प्लेट ने खींचा सबका ध्यान
इस नीलामी का आयोजन हांगकांग शहर के राज्य परिवहन विभाग द्वारा सोमवार यानि 17 फरवरी को करवाया गया था।
इस नीलामी के दौरान कुल 49 नंबर प्लेट बिकने के लिए उपलब्ध कराई गईं थीं। हालांकि, सभी नंबर प्लेटों में से एक ने लोगों का सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया।
यह नंबर प्लेट बेहद दुर्लभ है, क्योंकि इसपर केवल एक अक्षर लिखा हुआ है। इसपर कोई अंक भी नहीं लिखा गया है और केवल 'S' छापा गया है।
कीमत
55,800 रुपये से शुरू हुई थी इस नंबर प्लेट की बोली
इस नीलामी को वार्षिक चंद्र नववर्ष नीलामी यानि एनुअल लूनर न्यू ईयर ऑक्शन नाम दिया गया था। इस खास नंबर प्लेट की बोली करीब 55,800 रुपये से शुरू हुई थी।
हालांकि, जल्द ही इसकी बोली बढ़ने लगी और लोग इसे हासिल करने में दिलचस्पी दिखाने लगे। एक व्यक्ति ने इसके लिए 8.97 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
हालांकि, अंत में इसे 15.86 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर नीलाम किया गया।
खासियत
DC के सुपर मैन के कारण बढ़ी इस नंबर प्लेट की मांग
इसकी कीमत जानकर आपके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा कि इस नंबर प्लेट की खासियत क्या है। दरअसल, यह नंबर प्लेट अपने 'S' अक्षर के कारण ही सबकी पसंदीदा बन गई थी।
कहा जा रहा है कि इसकी लोकप्रियता का श्रेय DC कॉमिक्स के सुपरहीरो 'सुपर मैन' को जाता है। लोगों ने इस नंबर प्लेट को सुपर मैन की पोशाक पर बने 'S' से संबंधित माना और इसकी कीमत बढ़ते देर नहीं लगी।
अन्य प्लेट
12.69 करोड़ में नीलाम हुई दूसरी नंबर प्लेट
इस नीलामी में एक और नंबर प्लेट अधिक कीमत पर बिकी है, जिसपर '88' अंक लिखा हुआ था। इसे हासिल करने के लिए करीब 13 मिनट तक बोली लगाई गई।
हालांकि, अंत में इसे 12.69 करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत पर नीलाम किया गया। चीनी संस्कृति में 8 नंबर को 'भाग्य' से जुड़ा हुआ माना जाता है।
इसीलिए, लोग इस नंबर प्लेट को हासिल करना चाहते थे, ताकि उनका भाग्य खुल सके।