
चीन ने अपने नागरिकों को अमेरिका यात्रा से चेतावनी दी, सावधानी बरतने को कहा
क्या है खबर?
चीन और अमेरिका के बीच छिड़े टैरिफ युद्ध के बीच बीजिंग ने अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले नागरिकों के लिए 2 चेतावनी जारी की हैं।
चीनी सरकार ने एक चेतावनी में कहा गया है कि चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के बिगड़ने से अमेरिका में घरेलू सुरक्षा स्थिति के कारण संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय चीनी पर्यटकों को अमेरिका की यात्रा के जोखिमों का पूरी तरह आकलन करने और सावधानी से यात्रा करने का आग्रह करता है।
चेतावनी
दूसरी चेतावनी शिक्षा मंत्रालय ने जारी की
दूसरी चेतावनी शिक्षा मंत्रालय ने जारी कर कहा कि ओहिया के राज्य सदन में पारित हो रहे एक विधेयक में चीन से संबंधित नकारात्मक प्रावधान शामिल हैं।
मंत्रालय ने बताया कि विधेयक चीनी और अमेरिकी विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षिक आदान-प्रदान और सहयोग पर प्रतिबंध लगाता है।
नोटिस में बताया गया कि मंत्रालय सभी विदेशी छात्रों को याद दिलाता है कि वे निकट भविष्य में अमेरिका के प्रासंगिक राज्यों में अध्ययन करने का चुनाव करते समय सुरक्षा जोखिम का आकलन करें।
युद्ध
क्या है ओहियो में पारित विधेयक
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के मुताबिक, ओहियो विधेयक राज्य के सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में विविधता, समानता और समावेश की पहला करता है।
इसमें विदेशी प्रभाव रोकने के आदेश में चीन का भी संदर्भ है।
विधेयक को ओहियो हाउस रिपब्लिकन द्वारा पारित कर दिया गया है। अब राज्य की सीनेट में पारित होने के बाद रिपब्लिकन गर्वनर माइक डेविन के हस्ताक्षर से यह लागू हो जाएगा।
ओहियो हाउस ने कहा, विधेयक ओहियो को चीन के प्रभाव से बचाएगा।
जानकारी
टैरिफ युद्ध पर दोनों देशों में तकरार
अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया, जिसका जवाब चीन ने अतिरिक्त टैरिफ लगाकर दिया। इसके बाद अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया। अब अमेरिका ने सभी देशों का टैरिफ 90 दिनों के लिए रोका है, लेकिन चीन इसमें शामिल नहीं है।