Page Loader
चीनी शख्स ने परिवार से छिपाई 247 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने की बात, जानिए वजह
चीनी शख्स ली ने जीती करोड़ों रुपये की लॉटरी

चीनी शख्स ने परिवार से छिपाई 247 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने की बात, जानिए वजह

लेखन गौसिया
Nov 02, 2022
02:58 pm

क्या है खबर?

अगर हमारे जीवन में कोई भी खुशी का पल आता है तो सबसे पहले हम उसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करते हैं, लेकिन चीन में एक शख्स ने इससे बिल्कुल विपरित तरीका अपनाया है। यहां शख्स ने लॉटरी में 247 करोड़ रुपये जीतने के बाद भी अपनी पहचान छिपाना मुनासिब समझा। यहां तक की परिवार में अपनी पत्नी और बच्चे को भी लॉटरी के बारे में कुछ नहीं बताया। आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं।

मामला

क्या है पूरा मामला?

चीन के गुआंग्शी निवासी ली नामक शख्स ने 247 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी। ली ने करीब 40 लॉटरी टिकट खरीदी थी, जिसमें उनके सात नंबर एक समान निकले और वह मिनटों में करोड़पति बन गए। 24 अक्टूबर को ली अपनी पुरस्कार राशि लेने के लिए भी कार्टून की पोशाक में गुआंग्शी वेलफेयर लॉटरी डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पहुंचे थे। वह नहीं चाहते थे कि उनके परिवार समेत अन्य लोगों को उनकी जीत के बारे में मालूम चले।

कारण

ये है परिवार को लॉटरी के बारे में न बताने का कारण

अनोखी पोशाक पर जब ली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लॉटरी के बारे में उन्होंने अभी तक किसी को नहीं बताया। ली ने कहा, "मैंने लॉटरी जीतने के बारे में अपनी पत्नी और बच्चे को भी नहीं बताया है। मुझे डर है कि रकम जानकर वो मेहनत से बचने न लगे और आसली न हो जाए। ऐसा होने पर वह अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं देंगे और शायद खुद को दूसरे से ऊंचा समझने लगेंगे।"

बयान

आलस आने के बाद काम करने इच्छा खत्म हो जाती- ली

ली ने कहा, "कुछ लोग उनकी सोच को जिम्मेदार और अच्छी समझेंगे, लेकिन शायद कुछ इसे खराब भी मान सकते हैं। मेरा मानना है कि अचानक इतनी रकम देखकर लोगों में काम करने की इच्छा कम हो जाती है। उनके अंदर आलस आ जाता है। दूसरे लोग भी आपके साथ दिखावे में अच्छा बर्ताव करने लगते हैं।" ली ने आगे कहा कि एक वक्त के बाद ये पैसे खत्म हो जाएंगे और फिर काम करने की इच्छा भी नहीं होगी।

अन्य मामला

लॉटरी में करोड़ों रुपये जीतने वाला शख्स आलीशान जिंदगी से हुआ बोर

इससे पहले लंदन के कॉल्सडन के रहने वाले नील ट्रॉटर ने 2014 में यूरोमिलियन्स पुरस्कार में 886.32 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी। इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद उन्होंने कार मैकेनिक की नौकरी छोड़ दी थी और दिनभर घर पर बैठकर आलीशान जिंदगी जीते थे। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह अपने शानदार और लग्जरी जीवन से बोर हो चुके हैं। अब कोई काम नहीं करने पर जीवन बहुत अजीब हो गया है।