Page Loader
सर्दी के दौरान चीन में दस्तक देंगी कोरोना की तीन लहरें, विशेषज्ञों ने जताई संभावना
चीन के विशेषज्ञों ने बताया सर्दी के दौरान कोरोना की तीन लहरों का सामना करना पड़ सकता है (तस्वीरः पिक्साबे)

सर्दी के दौरान चीन में दस्तक देंगी कोरोना की तीन लहरें, विशेषज्ञों ने जताई संभावना

लेखन गजेंद्र
Dec 21, 2022
03:04 pm

क्या है खबर?

चीन में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और सरकार इसको रोक पाने में असफल साबित हो रही है। इस बीच महामारी विशेषज्ञों ने संभावना जताई कि सर्दी के दौरान चीन कोरोना की तीन लहरों की चपेट में आएगा। इससे 10 से 30 प्रतिशत आबादी के संक्रमित होने की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में चीन तीन में से पहली लहर को झेल रहा है जो पाबंदी हटाने के बाद भयानक रूप ले चुकी है।

आशंका

15 जनवरी के बाद चीन में आएगी दूसरी लहर

मिंट ने हांगकांग पोस्ट के हवाले से बताया कि चीन के रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र के महामारी प्रमुख वू ज्यों के अनुसार, चल रही पहली लहर 15 जनवरी तक रहेगी। इसके बाद जल्द दूसरी लहर आ जाएगी। तीसरी लहर फरवरी से मार्च मध्य तक रहेगी। विशेषज्ञ ने बताया कि चीनी नया वर्ष 21 जनवरी से शुरू हो रहा है जिसमें छुट्टी के दौरान करोड़ो लोग यात्रा करते हैं। इसके बाद जब लोग काम पर लौटेंगे तो मामले बढ़ेंगे।