सर्दी के दौरान चीन में दस्तक देंगी कोरोना की तीन लहरें, विशेषज्ञों ने जताई संभावना
चीन में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और सरकार इसको रोक पाने में असफल साबित हो रही है। इस बीच महामारी विशेषज्ञों ने संभावना जताई कि सर्दी के दौरान चीन कोरोना की तीन लहरों की चपेट में आएगा। इससे 10 से 30 प्रतिशत आबादी के संक्रमित होने की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में चीन तीन में से पहली लहर को झेल रहा है जो पाबंदी हटाने के बाद भयानक रूप ले चुकी है।
15 जनवरी के बाद चीन में आएगी दूसरी लहर
मिंट ने हांगकांग पोस्ट के हवाले से बताया कि चीन के रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र के महामारी प्रमुख वू ज्यों के अनुसार, चल रही पहली लहर 15 जनवरी तक रहेगी। इसके बाद जल्द दूसरी लहर आ जाएगी। तीसरी लहर फरवरी से मार्च मध्य तक रहेगी। विशेषज्ञ ने बताया कि चीनी नया वर्ष 21 जनवरी से शुरू हो रहा है जिसमें छुट्टी के दौरान करोड़ो लोग यात्रा करते हैं। इसके बाद जब लोग काम पर लौटेंगे तो मामले बढ़ेंगे।
इस खबर को शेयर करें