ब्राजील के राष्ट्रपति का अजीब बयान, बोले- लोगों को मगरमच्छ में बदल सकती है कोरोना वैक्सीन
क्या है खबर?
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है।
उन्होंने फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित की गई वैक्सीन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोगों को मगरमच्छ में बदल सकती है।
दक्षिणपंथी नेता बोल्सोनारो पहले भी महामारी को लेकर ऐसे बयान दे चुके हैं, जिन पर काफी विवाद हुआ था।
उन्होंने महामारी के शुरुआती दिनों में इसकी तुलना 'हल्की बुखार' से की थी।
बयान
क्या बोले बोल्सोनारो?
राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कहा, "फाइजर के मामले में यह बहुत स्पष्ट है। हम किसी साइड इफेक्ट के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। अगर आप मगरमच्छ में बदल जाते हैं तो इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।"
फाइजर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप महामानव बन जाते हैं, अगर महिलाओं को दाढ़ी आनी शुरू हो जाए, पुरुण महिलाओं की आवाज में बात करने लगे तो उन्हें इससे कुछ लेना-देना नहीं है।
वैक्सीनेश
ब्राजील में मुफ्त होगी वैक्सीन, लेकिन अनिवार्य नहीं- बोल्सोनारो
फाइजर अपनी कोरोना वैक्सीन का ब्राजील में इंसानी ट्रायल कर रही है।
इस वैक्सीन को अभी तक अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में इसे इस्तेमाल की हरी झंडी मिल चुकी है। हजारों लोगों की इसकी खुराक दी जा चुकी है और किसी में गंभीर साइड इफेक्ट्स नहीं देखे गए हैं।
बुधवार को ब्राजील में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान शुरू करते हुए बोल्सोनारो ने कहा कि वैक्सीन की खुराक पूरी तरह मुफ्त होगी, लेकिन इसे अनिवार्य नहीं किया जाएगा।
बयान
मेरे शरीर में एंटीबॉडीज बन चुकी तो वैक्सीन क्यों लूं- बोल्सोनारो
उन्होंने कहा, "नियामकीय संस्था से मंजूरी मिलने के बाद जो लोग इसकी खुराक लेना चाहते हैं, उनके लिए वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध होगी, लेकिन मैं इसकी खुराक नहीं लूंगा। कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं गलत उदाहरण पेश कर रहा हूं। तो मैं उनको बताना चाहूंगा कि मैं कोरोना संक्रमित हो चुका है। मेरे शरीर में एंटीबॉडीज बन चुकी हैं तो मैं वैक्सीन क्यों लूं?"
बोल्सोनारो जुलाई में इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए थे।
कोरोना वायरस
महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा ब्राजील
ब्राजील इस वक्त कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।
अगस्त में पीक पर पहुंचने पर बाद रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई थी, लेकिन नवंबर आते-आते यह स्थिति बदल गई।
बीते गुरुवार को यहां कोरोना के कारण 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई, जो सितंबर के बाद सबसे ज्यादा है। 71.63 लाख संक्रमितों के साथ ब्राजील तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है। यहां 1.86 लाख मौतें हुई हैं।
कोरोना वायरस
दुनियाभर में महामारी की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 7.56 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16.73 लाख की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.74 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3.13 लाख लोगों की मौत हुई है। यहां कई दिन से औसतन दो लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.।
दूसरे नंबर पर काबिज भारत में एक करोड़ संक्रमितों में से लगभग 1.45 लाख मरीजों की मौत हुई है।