पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान भी कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी
कोरोना वायरस केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। आम लोगों के अलावा पिछले कुछ दिनों में कई बॉलीवुड हस्तियों भी इस महामारी की चपेट में आ चुकी है। अब खबर आई है कि मशहूर पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान की भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है।
माहिरा ने की मास्क पहनने की अपील
माहिरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं आइसोलेट हूं और मैंने उन सभी को इसकी जानकारी दे दी है, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह कठिन है, लेकिन जल्द ही यह ठीक हो जाएगा। इंशाअल्लाह। कृपया मास्क पहनिए और सभी सावधानियों का ध्यान रखें- अपने और दूसरों के लिए। प्यार माहिरा।' माहिरा ने लिखा, 'दुआओं और फिल्मों की सलाह का स्वागत है।'
देखिए माहिरा को पोस्ट
लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं माहिरा
गौरतलब है कि माहिरा खान पिछले कुछ समय से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी खुलासा कर दिया कि उन्होंने पाकिस्तानी बिजनेसमैन सलीम करीम से टर्की में सगाई कर ली है। वैसे, माहिरा ने 2007 में परिवार के खिलाफ जाकर अली अक्सारी से शादी की थी। लेकिन 2011 में दोनों का तलाक हो गया। इन दोनों का एक 11 साल का बेटा भी है।
2017 में बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं माहिरा
बता दें कि माहिरा ने 2017 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, 2016 में हुए उरी अटैक की वजह से वह अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए भारत नहीं आ पाईं। इस हमले के बाद पाकिस्तानी हस्तियों और उनकी फिल्मों की रिलीज को भी भारत में बैन का सामना करना पड़ा था। इस कारण शाहरुख की यह फिल्म भी काफी विवादों के बाद रिलीज हो पाई थी।
पाकिस्तान में कोरोना के आंकड़े
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में लगभग 7.16 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16.04 लाख की मौत हुई है। जबकि पाकिस्तान में कुल मामलों की संख्या 4,38,425 है और 8,739 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।