लॉकडाउन 5.0: देश के इन 13 शहरों में लगाए जा सकते हैं कड़े प्रतिबंध
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण अंतिम दौर में चल रहा है, यह 31 मई को खत्म होगा।
ऐसे में केंद्र सरकार अब 'लॉकडाउन 5.0' की रणनीति बनाने में जुटी हुई है। खबरों के मुताबिक, लॉकडाउन के अगले चरण में देश के कुल संक्रमण का 70 प्रतिशत हिस्सा रखने वाले 13 शहरों में और भी कड़े प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं। इसको लेकर तैयारी चल रही है।
शहर
इन 13 शहरों में लागू किए जा सकते हैं कड़े प्रतिबंध
लॉकडाउन 5.0 के दौरान, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर सहित 13 शहरों में कड़े प्रतिबंध लगाए सकते हैं।
केंद्रीय सचिव राजीव गौबा द्वारा गत गुरुवार को इन शहरों के नगर आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेटों के साथ संयुक्त बैठक किए जाने के बाद इसकी संभावना बढ़ गई है।
उसी दिन गृह मंत्री अमित शाह ने भी लॉकडाउन विस्तार पर मुख्यमंत्रियों से सुझाव मांगे थे।
लॉकडाउन
13 शहरों को छोड़कर अन्य जगहों से हटाए जा सकते हैं लॉकडाउन प्रतिबंध
द इकॉनॉमिक टाइम्स के अनुसार लॉकडाउन के नए दिशा निर्देशों के तहत देश के 13 शहरों को छोड़कर अन्य सभी जगहों से लॉकडाउन प्रतिबंधों को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।
इन प्रतिबंधित शहरों के अलावा अन्य जगहों पर होटल, मॉल और रेस्तरां भी फिर से खोले जा सकते हैं।
एक अधिकारी ने ET को बताया, "यह देखने के लिए चर्चा चल रही है कि अब से लॉकडाउन शब्द के उपयोग को कैसे खत्म किया जाए।"
जानकारी
तीन राज्यों ने की लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की मांग
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गृह मंत्री द्वारा राज्यों से सुझाव मांगने को लेकर महाराष्ट्र, गुजरात और हिमाचल प्रदेश सरकार ने कथित तौर पर लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की मांग की है।
विवरण
भारत में बढ़ती रिकवरी रेट के कारण मिल सकती है अधिक छूट
भारत में भले ही संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
एक अधिकारी ने ET को बताया, "एक मजबूत दृष्टिकोण है कि लोगों से सीधे संपर्क में नहीं होने वाले व्यवसायों को खोल दिया गया है। इसी प्रकार लोगों के सीधे संपर्क में आने वाले व्यवसायों को नहीं खोला गया है। ऐसे में अब सीधे संपर्क में आने वाले व्यवसायों को भी खोला जाएगा।"
दिशा-निर्देश
कल जारी हो सकते हैं लॉकडाउन 5.0 दिशा निर्देश
ET की रिपोर्ट के अनुसार अगले दो सप्ताह के लिए लागू किए जाने वाले लॉकडाउन 5.0 के लिए नए दिशा निर्देश रविवार को जारी किए जा सकते हैं। रविवार को चौथा चरण पूरा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को आयोजित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम लॉकडाउन के नए दिशा निर्देशों की घोषणा करने की उम्मीद है। हालांकि, इसको लॉकडाउन को लेकर शनिवार को भी कोई अंतिम निर्णय किया जा सकता है।
रणनीति
राज्यों ने अगले चरण के लिए बनाई रणनीति
लॉकडाउन 5.0 को लेकर राज्यों ने रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने हफ्ते में छह दिनों तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन शॉपिंग मॉल्स, मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, स्कूल-कॉलेज और जिम को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों की इजाजत देने के मूड में है।
राजस्थान सरकार लॉकडाउन को कर्फ्यू और नॉन-कर्फ्यू जोन में बांटेगी। इसी तरह गुजरात में चौथे चरण की ही गाइडलाइन जारी रह सकती है।