अमेरिकी ब्लॉगर ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री रहमान मलिक पर लगाए रेप के आरोप
पाकिस्तान में रहने वाली एक अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पाकिस्तान के पूर्व आंतरिक मंत्री रहमान मलिक पर रेप करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सिंथिया ने कहा कि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPL) के वरिष्ठ नेता रहमान ने 2011 में नशा मिला हुआ पेय पदार्थ पिलाने के बाद उनके साथ इस घिनौनी करतूत को अंजाम दिया था। सिंथिया ने फेसबुक लाइव के दौरान ये आरोप लगाए, जिसका वीडियो वायरल हो गया। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
सिंथिया के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी पर भी आरोप
रहमान के अलावा सिंथिया ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन पर पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के इस्लामाबाद स्थित घर में बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तान में बढ़ी सियासी सरगर्मी
सिंथिया के इस वीडियो के बाद पाकिस्तान की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह 2011 में आंतरिक मंत्री के घर की घटना है। मुझे लगा यह मेरे वीजा के बारे में बैठक थी, लेकिन मुझे कुछ नशा मिलाया हुआ पेय पदार्थ दिया गया। मैं चुप रही। PPP सरकार के समय रहमान के खिलाफ मेरी कोई मदद नहीं करता। हाल ही में उन्होंने मेरे परिवार पर हमला किया। मैंने सब सह लिया।'
अमेरिकी दूतावास ने नहीं दी पर्याप्त प्रतिक्रिया- सिंथिया
अगले ट्वीट में सिंथिया ने लिखा, 'मैंने इस बारे में 2011 में अमेरिकी दूतावास को भी सूचित किया था, लेकिन परिस्थितियों और अमेरिका और पाकिस्तान के बीच असहज रिश्तों के इसकी प्रतिक्रिया पर्याप्त नहीं थी। मेरी पाकिस्तान में एक शानदार व्यक्ति के साथ मंगनी हुई है। उसने मुझे बोलने की प्रेरित किया है ताकि हम आगे बढ़ सकें।' सिंथिया ने यह भी कहा कि इस मामले में किसी भी जांच के लिए पेश होने को तैयार हैं।
रहमान की प्रतिक्रिया नहीं, गिलानी ने किया आरोपों का खंडन
सिंथिया के आरोपों पर अभी रहमान मलिक की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है। वहीं युसुफ रजा गिलानी और उनके बेटे ने इन आरोपों की खंडन किया है। गिलानी ने कहा, "विपक्षी नेताओं पर इस तरह के आरोप लगाने के लिए 'सिंथिया को खुद पर शर्म' आनी चाहिए। हो सकता है कि मैं किसी दल के साथ राष्ट्पति से मिलने उनके घर गया था, लेकिन वहां ऐसी चीजें कैसे हो सकती हैं।"
सोशल मीडिया पर सिंथिया को मिल रहा जबरदस्त समर्थन
सिंथिया का वीडियो सामने आने के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों का समर्थन मिल रहा है। पाकिस्तान की सत्ताधारी तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं ने भी सिंथिया के पक्ष में आवाज बुलंद की है। पाकिस्तान में ट्विटर पर #CynthiaPrideofPakistan ट्रेंड हो रहा है।
अमेरिकी दूतावास की तरफ से अब भी प्रतिक्रिया नहीं
सिंथिया के आरोपों के बाद पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ गया है, लेकिन अमेरिकी दूतावास की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आमतौर पर अमेरिकी दूतावास दूसरे देशों में अपने नागरिकों पर किसी भी प्रकार के हमले या दूसरी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करता है, लेकिन सिंथिया के मामले में ऐसा नहीं हुआ है। इससे पहले सिंथिया ने जैसा बताया कि 2011 में भी अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
2009 में पाकिस्तान आई थीं सिंथिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंथिया 2009 में एक अमेेरिकी मंत्री के साथ पाकिस्तान आई थीं। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान से इतना लगाव हो गया कि उन्होंने वहीं रहना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि शुरुआत में सिंथिया ने आंतरिक मंत्री रहमान मलिक के साथ काम करना शुरू किया। इसके बाद उनकी सत्ता के गलियारों में पहचान हो गई और उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक सलाहकार के तौर पर काम करना शुरू कर दिया।
सिंथिया पर विदेश जासूस होने के भी लगे हैं आरोप
सिंथिया एक फिल्ममेकर थीं और उन्हें कुछ NGO के साथ भी काम किया था। कई मौकों पर ऐसे भी कयास लगाए गए कि सिंथिया विदेशी जासूस है, जिस कारण कई मंत्रियों ने उनसे दूरी बनाए रखी। जब इमरान खान प्रधानमंत्री बने तो सिंथिया की लोकप्रियता और बढ़ गई। वो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और उसकी सेना के समर्थन में अपनी बात रखती हैं। साथ ही समय-समय पर गोपनीय दस्तावेजों के आधार पर विपक्षी नेताओं पर निशाना साधती रही हैं।