प्रकाश जावडेकर ने बताया देश में कब से खुल सकते हैं सिनेमाघर
कोरोना वायरस को रोकने के लिए 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था जिसकी वजह से सभी सिनेमाघर भी बंद पड़े हैं। 1 जून से लॉकडाउन का पांचवा सत्र शुरू हुआ है, लेकिन इस बार सरकार ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। मंगलवार को सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जून में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के बाद ही सिनेमाघर खोलने पर विचार किया जाएगा।
प्रकाश जावडेकर ने कि कोरोना के कारण सामने आने वाली परेशानियों पर चर्चा
जावडेकर ने इस बात की जानकारी सिनेमा एग्जिबिशनर्स, एसोसिएशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स और फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों को दे दी है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना वायरस के कारण फिल्म उद्योग के सामने आने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा की है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से सिनेमाघरों को फिर से खोलने की मांग की जा रही है। जिस पर अब जावडेकर ने जून की स्थिति देखने की बात कही।
सिनेमा के टिकट की बिक्री से होती है 30 करोड़ रुपये की आय
प्रकाश जावडेकर ने अपने एक आधिकारिक बयान में फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए इस बात की तारीफ की है कि भारत में अकेले सिनेमा के टिकटों की बिक्री से हर दिन करीब 30 करोड़ रुपये की आय होती है। इसके अवाला इस कॉन्फ्रेस में फिल्म उद्योगों की अन्य मांगों पर भी चर्चा की है। जिसमें वेतन सब्सिडी, 3 सालों के लिए ब्याज मुक्त कर्ज, करों पर छूट, औद्योगिक दरों पर बिजली जैसी कुछ मांगे शामिल हैं।
सिनेमाघर बंद होने से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज होने लगी फिल्में
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कई मेकर्स ने लॉकडाउन में सिनेमाघर बंद होने के कारण हुए नुकसान की वजह से अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने का फैसला किया है। बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 'गुलाबो सिताबो' और 'शकुंतला देवी' भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। इस कारण मल्टीप्लेक्स मालिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि मेकर्स को हालात सामान्य होने का इंतजार करना चाहिए। उनकी मेहनत सिर्फ सिनेमाघरों में ही दिखाई देती है।
30 जून से सिनेमाघर खुलने की है रिपोर्ट्स
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण 19 मार्च से ही सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग रुकी पड़ी थी। वहीं, सभी फिल्मों की रिलीज डेट भी टाल दी गई है। हालांकि, अब महाराष्ट्र सरकार ने अगले सप्ताह से फिर से फिल्मों की शूटिंग की इजाजत दे दी है। इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि कुछ दिशा-निर्देशों के साथ 30 जून से फिर से सिनेमाघर खोले जा सकते हैं।
लॉकडाउन के पांचवे सत्र में खुली कई चीजें
हाल ही में सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के पांचवे सत्र में आठ जून से होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल्स फिर से खोल दिए जाएंगे। जबकि सिनेमाघर, जिन, स्कूल-कॉलेज और स्विमिंग पूल फिलहाल बंद रहेंगें।