LOADING...
इंस्टाग्राम बग की वजह से नहीं मिल रहा 'सेलेक्ट मल्टिपल' फोटोज फीचर, जल्द आएगा फिक्स

इंस्टाग्राम बग की वजह से नहीं मिल रहा 'सेलेक्ट मल्टिपल' फोटोज फीचर, जल्द आएगा फिक्स

May 23, 2021
10:10 pm

क्या है खबर?

फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर मिलने वाले सेलेक्ट मल्टिपल फीचर की मदद से यूजर्स एकसाथ 10 फोटोज तक शेयर कर सकते हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम ऐप में आईफोन यूजर्स के पास से यह फीचर गायब हो गया है। इंस्टाग्राम ने बताया है कि पहले यूजर्स को लगा था कि यह फीचर ऐप से हटा दिया गया है, जबकि ऐसा एक बग की वजह से हो रहा है। कंपनी इस बग से जुड़े एक फिक्स पर काम कर रही है।

ट्वीट

प्लेटफॉर्म ने ट्वीट में दी जानकारी

इंस्टाग्राम ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस बग से जुड़ी जानकारी दी और कहा कि कुछ iOS यूजर्स ऐप में सेलेक्ट मल्टिपल फोटोज फीचर ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। आईफोन यूजर्स अचानक हुए बदलाव के चलते परेशान हुए और उन्हें लगा कि इंस्टाग्राम की ओर से यह फीचर हटा दिया गया है। हालांकि, अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि फीचर हटाया नहीं गया है और अगले अपडेट के बाद पहले की तरह दिखने लगेगा।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर बग के बारे में बताया

Advertisement

तरीका

पोस्ट में ऐसे शेयर कर सकते हैं मल्टिपल फोटोज

इंस्टाग्राम पर कई फोटोज एकसाथ शेयर करने के लिए ऐप में दिख रहे प्लस (+) आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद फोटो आइकन पर टैप करने के बाद आपको तस्वीरें दिखने लगेंगी। अब किसी एलबम की पहली तस्वीर पर लॉन्ग टैप करें और इसपर 1 लिखा नजर आएगा। इसके बाद आप दूसरी फोटोज सेलेक्ट कर सकते हैं या अनसेलेक्ट कर सकते हैं। आखिरी स्टेप में आप कैप्शन और हैशटैग लिखकर पोस्ट शेयर कर पाएंगे।

Advertisement

बग्स

बग की वजह से डिलीट हुई थीं स्टोरीज

बीते दिनों इंस्टाग्राम बग की वजह से कई यूजर्स की स्टोरीज डिलीट हो गई थीं और इंस्टाग्राम हेड एडम मॉसेरी को माफी मांगनी पड़ी थी। दरअसल, जब स्टोरीज डिलीट हुईं तो ऐक्टिविस्ट्स रेड ड्रेस एंड नेशनल डे ऑफ अवेयरनेस ऑफ मिसिंग एंड मर्डर्ड इंडीजेनस वीमन एंड गर्ल्स (MMIWG) से जुड़ी पोस्ट्स कर रहे थे और उन्हें लगा कि इंस्टाग्राम ने जानबूझकर ये पोस्ट्स डिलीट की हैं। एडम मॉसेरी ने कहा था कि इसके लिए एक टेक्निकल बग जिम्मेदार था।

अपग्रेड

मिलेगा बड़ी स्क्रीन से इंस्टाग्राम पोस्ट करने का विकल्प

फेसबुक फैमिली की फोटो शेयरिंग ऐप जल्द यूजर्स को लैपटॉप और टैबलेट से फोटोज पोस्ट करने का विकल्प दे सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द मिलने वाले अपग्रेड के बाद यूजर्स पर्सनल कंप्यूटर की मदद से 'ड्रैग और ड्रॉप' कर फोटो और वीडियोज इंस्टा पर अपलोड कर पाएंगे। बता दें, अभी इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर यूजर्स केवल शेयर की गईं पोस्ट्स देख सकते हैं और उनपर रिऐक्ट कर सकते हैं।

Advertisement