
दिल्ली: अनलॉक के अगले चरण का ऐलान, सोमवार से खुलेंगे ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल
क्या है खबर?
दिल्ली सरकार ने अनलॉक के अगले चरण का ऐलान करते हुए ऑडिटोरियम और स्कूलों के असेंबली हॉल खोलने की इजाजत दे दी है।
सोमवार से स्कूल और कॉलेजों में बैठकों और शैक्षणिक प्रशिक्षण के लिए ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकता है।
अभी तक सरकार ने लॉकडाउन के दौरान बंद हुए स्कूल, कॉलेज, स्विमिंग पूल, सिनेमाघरों और थियेटरों आदि को खोलने का फैसला नहीं लिया है।
अनलॉक
बीते सोमवार से खुले थे स्टेडियम
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि स्विमिंग पूल्स, थियेटर, एंटरटेनमेंट और अम्यूजमेंट पार्क, स्पा और स्कूल कॉलेज आदि अभी बंद रहेंगे। साथ ही सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भीड़ इकट्ठा होने पर रोक रहेगी।
इससे पहले पिछले रविवार को DDMA ने स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की इजाजत दी थी। हालांकि, इनमें दर्शकों के आने पर मनाही होगी, लेकिन खेल गतिविधियां संचालित की जा सकती हैं।
अनलॉकिंग
दिल्ली में मिली इन गतिविधियों की इजाजत
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद सरकार ने चरणबद्ध तरीके से कई पाबंदियां हटा दी हैं।
यहां 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो और बसों का संचालन हो रहा है। साथ ही 50 फीसदी क्षमता के साथ योग और जिम्नेजियम सेंटरों को खोला जा सकता है।
सरकार ने बैंक्वेंट, मैरिज हॉल और होटलों में शादी की इजाजत दे दी है। हालांकि, शादी में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है।
दिल्ली
रेस्टोरेंट और पार्क भी खुले
दिल्ली में बार और रेस्टोरेंट भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं।
सभी बाजार, शॉपिंग मॉल्स और दुकानों को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गई है।
इसी तरह सरकारी और निजी दफ्तरों को खोलने की छूट भी मिल चुकी है।
सरकार ने पार्क, उद्यानों और गोल्फ कोर्स को भी खोल दिया है और लोग पार्क में जाकर योग कर सकते हैं।
दिल्ली
साप्ताहिक बाजार खोलने की भी अनुमति
साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन एक वार्ड में केवल एक बाजार खुल सकता है। वहीं लाइसेंस प्राप्त वेंडर अपने स्टॉल लगा सकते हैं।
पूजा स्थलों को खोल दिया गया है, लेकिन अभी लोगों के आने की अनुमति नहीं दी गई है। दिल्ली में आने और यहां से जाने वाले लोगों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है और लोग बिना किसी पास या परमिट के घूम सकते हैं।
दिल्ली
स्कूल-कॉलेज खुलने का इंतजार
कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के कारण कई राज्यों ने सोमवार से स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, दिल्ली सरकार की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
दिल्ली में अभी भी स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, स्पा, अम्यूजमेंट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद है। चरणबद्ध तरीके से हटाई जा रही पाबंदियों को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले हफ्तों में स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर भी खोले जा सकते हैं।