कोरोना: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए इस साल के सबसे कम 89 मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रतिदिन के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में महज 89 नए मामले दर्ज किए गए है। यह साल 2021 में एक दिन में संक्रमण के मामलों की सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही यहां पिछले 24 घंटे में महज 11 मरीजों की मौत हुई है। जिस प्रकार दिल्ली में अनलॉक किया जा रहा है, उसको देखते हुए यह आंकड़ा सरकार और लोगों को राहत पहुंचाने वाला है।
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 89 मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,32,381 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 24,925 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह पिछले 24 घंटे में 173 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं। इसके साथ ही महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 14,05,460 पर पहुंच गई है।
दिल्ली में 0.16 प्रतिशत पर पहुंची टेस्ट पॉजिटिविटी रेट
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.16 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसी तरह शहर की मृत्यु दर भी गिरकर 1.74 प्रतिशत पर आ गई है। वर्तमान में दिल्ली मृतकों की संख्या के मामले में चौथे पायदान पर है। दिल्ली में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 1,996 पर आ गई है। रविवार को यह आंकड़ा 2,091 पर था। इस लिहाज से दिल्ली में प्रतिदिन सक्रिय मामले भी घट रहे हैं।
कोरोना टेस्ट की संख्या में भी आई गिरावट
दिल्ली में भले ही संक्रमण मामले कम हो रहे हैं, लेकिन कोरोना टेस्ट की संख्या में भी कमी आई है। रविवार को यहां कुल 72,670 लोगों की जांच गई थी, लेकिन पिछले 24 घंटे में यह संख्या करीब 15,000 टेस्ट की कमी के साथ 57,128 पर आ गई है। इसी तरह वैक्सीनेशन की रफ्तार भी घटी है। रविवार को यहां 86,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी, लेकिन सोमवार को 11,662 को ही वैक्सीन दी गई है।
दिल्ली में तेजी हुई अनलॉक की प्रक्रिया
दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया को और तेज कर दिया है और सोमवार से शहर में बार, पार्क, गार्डन और गोल्फ क्लब आदि भी खोल दिए। रेस्टोरेंट्स के समय में भी बदलाव किया गया है और अब वे दो घंटे अधिक खुल सकेंगे। बार और रेस्टोरेंट्स दोनों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की इजाजत दी गई है और इनके मालिकों को नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।