तुर्की-सीरिया सीमा पर फिर आया 6.4 तीव्रता का भूकंप; 3 की मौत, 300 से अधिक घायल
क्या है खबर?
तुर्की के दक्षिणी प्रांत हैटे और उत्तरी सीरिया में सोमवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
इस भूकंप के आने के बाद स्थानीय लोगों में एक बार फिर दहशत फैल गई है।
पिछली 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में तुर्की और सीरिया में मरने वालों का आंकड़ा 46,000 के पार पहुंच चुका है, जबकि घायलों की संख्या लाखों में है।
भूकंप
किन जगहों पर महसूस किया गया भूकंप?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार रात को आया भूकंप तुर्की के हैटे प्रांत के डेफने शहर में केंद्रित था, जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गई। इस भूकंप को सीरिया, जॉर्डन, साइप्रस, इजराइल और मिस्र तक महसूस किया गया। इसके बाद 5.8 तीव्रता का ऑफ्टरशॉक भी आया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि भूकंप के कारण पहले से क्षतिग्रस्त कई इमारतें ढह गईं, जिसके कारण आसमान में धूल का गुबार उठता हुआ दिखाई दिया और हर तरफ लोग मदद के लिए पुकार रहे थे।
बयान
भूकंप से कितना नुकसान?
तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि भूकंप में 3 लोग मारे गए और 213 घायल हुए हैं, जबकि सीरिया में 130 से अधिक लोग घायल हुए हैं और कुछ पहले से ही क्षतिग्रस्त इमारतें भी ढह गईं।
तुर्की की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (AFAD) के अनुसार, 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया सीमा पर आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद से 6,000 से अधिक आफ्टरशॉक्स आ चुके हैं।
दहशत
भूकंप से दहशत में लोग
सदी के सबसे विनाशकारी भूकंप की मार झेल रहे तुर्की और सीरिया में आए ताजा भूकंप से दहशत फैल गई है। तुर्की के अदाना प्रांत और अंताक्या शहर में भी इसके जोरदार झटके महसूस किये गए।
स्थानीय निवासी मुना अल उमर कहा कि जब भूकंप आया तो वह अंताक्या शहर के एक राहत शिविर में थे और उनका 7 साल का बच्चा उनकी गोद में था।
उन्होंंने कहा, "मुझे लगा कि मेरे पैरों के नीचे की जमीन फट जाएगी।"
बयान
तुर्की के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में लगभग दो लाख घरों का होगा निर्माण
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन कहा कि इस त्रासदी ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है और देश के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में लगभग दो लाख नए घरों का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में मार्च से 1.99 लाख से अधिक घरों का पुनर्निर्माण शुरू होगा, जिसमें हाटे, कहरामनमारस और मालट्या प्रांतों के 1.30 लाख से अधिक घर शामिल हैं। इमारतों की ऊंचाई तीन से चार मंजिल ही होगी।