Page Loader
सांप के काटने पर 2 साल की बच्ची ने दांतों से किए उसके दो टुकड़े
2 साल की इस बच्ची ने सांप को मार डाला (फोटो: मिरर)

सांप के काटने पर 2 साल की बच्ची ने दांतों से किए उसके दो टुकड़े

लेखन गौसिया
Aug 16, 2022
10:05 am

क्या है खबर?

तुर्की में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप बेहद हैरान हो जाएंगे! यहां 2 साल की एक छोटी बच्ची के होंठ पर सांप ने काट लिया था। इसके बाद बच्ची को गुस्सा आया और बदला लेने के लिए उसने भी सांप को दांत से काट लिया, जिससे सांप के लगभग दो टुकड़े हो गए। इस बच्ची का पूरा नाम नहीं बताया गया है। जानिए पूरा मामला।

मामला

खिलौना समझकर सांप के साथ खेलने लगी थी बच्ची

यह बच्ची तुर्की के कांतार गांव की रहने वाली है। वह अपने घर के पीछे बगीचे में खेल रही थी। तभी एक सांप वहां आ गया। बच्ची खिलौना समझकर सांप के साथ खेलने लगी। उस सांप ने बच्ची के निचले होंठ पर काट लिया। इसके बाद बच्ची को गुस्सा आया तो उसने बदला लेने के लिए सांप को अपने दांतों से काट लिया। हादसे के समय बच्ची चिल्लाई जिसकी वजह से आस-पास के लोग बगीचे में आ पहुंचे।

इलाज

खतरे से बाहर है बच्ची

जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो नजारा देखकर चौंक गए। उन्होंने देखा कि छोटी बच्ची के मुंह में लगभग 50 सेंटीमीटर (20 इंच) का सांप फंसा हुआ था। साथ ही उसके निचले होंठ पर सांप के काटने का निशान भी था। रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्ची को इलाज के लिए तुरंत बिंगोल मैटरनिटी एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया और 24 घंटे निगरानी में रखा गया। सांप कम जहरीला था इसलिए बच्ची खतरे से बाहर है वरना उसे नुकसान पहुंच सकता था।

बयान

मेरी बच्ची की जान अल्लाह ने बचाई है- पिता

हादसे के समय बच्ची के पिता मेहमत एरकन काम पर गए हुए थे। जब उन्हें पूरा मामला पता चला तो वह परेशान हो गए और उन्होंने कहा कि अल्लाह ने उनकी बच्ची को बचाया है। मिरर के अनुसार, एरकन ने आगे कहा, "हमारे पड़ोसियों ने मुझे बताया है कि सांप मेरी बच्ची के हाथ में था, वह उसके साथ खेल रही थी और फिर उसने उसे काट लिया। फिर उसने प्रतिक्रिया के रूप में सांप को वापस काट लिया।"

अन्य मामला

भारत में भी सामने आया था ऐसा ही मामला

हाल ही में इसी तरह का एक और मामला भारत में भी सामने आया था। जून में उत्तर प्रदेश के बांदा में एक किसान को सांप ने डस लिया था। जिसके बाद गुस्साए किसान ने बदले के लिए न सिर्फ सांप को काटा बल्कि उसके टुकड़े-टुकड़े खा भी गया। घटना जानने के बाद किसान का परिवार भी हक्का-बक्का रह गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने किसान को बिल्कुल स्वस्थ बताया।