तुर्की-सीरिया के बॉर्डर पर फिर आया 6.3 तीव्रता का भूकंप
तुर्की और सीरिया के बॉर्डर पर एक बार फिर से भूकंप आया है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) के अनुसार, सोमवार को यहां 6.3 तीव्रता का एक और भूकंप आया। इस भूकंप से यहां फिर से कुछ इमारतों को नुक्सान पहुंचने की खबरें हैं। बता दें, इससे पहले यहां 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 46,000 के पार पहुंच गई है, जबकि हजारों घायल लोगों का राहत शिविरों में इलाज चल रहा है।
तुर्की में फिर आया भूकंप
विनाशकारी भूकंप के बाद लगातार आ रहे हैं आफ्टरशॉक
6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद से ही यहां लगातार आफ्टरशॉक आ रहे हैं। तुर्की की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (AFAD) के अनुसार, 6 फरवरी के बाद दोनों देशों की सीमा के पास 6,000 से अधिक आफ्टरशॉक्स महसूस किये जा चुके हैं। यह आफ्टरशॉक्स एक तरह के छोटे भूकंप होते हैं, जो किसी शक्तिशाली भूकंप के बाद उसी क्षेत्र में आते हैं।
अभी और बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
तुर्की में दो हफ्ते पहले आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41,000 से अधिक हो गई है। इसके और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कई लोग अभी भी लापता है। इस भूकंप से यहां 3.85 लाख से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा था। सीरिया में ज्यादातर मौतें उत्तर पश्चिम में हुई हैं और यहां भी मरने वाले लोगों की संख्या 4,500 से ज्यादा हो गई है। दोनों ही देशों में लाखों लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।