कोरोना वायरस: चीन में एक दिन में 3.7 करोड़ लोगों के संक्रमित होने का अनुमान
चीन में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने कहा कि यहां एक दिन में करीब 3 करोड़ 70 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। NHC के मुताबिक, दिसंबर महीने के शुरुआती 20 दिनों में चीन की 18 प्रतिशत आबादी यानी 24.8 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। दुनिया के किसी देश में 24 घंटे में लोगों के कोरोना संक्रमित होने का यह अब तक का सबसे बड़ा आकंड़ा है।
बीजिंग और सिचुआन में आधे से ज्यादा आबादी हुई संक्रमित- NHC
NHC के मुताबिक, राजधानी बीजिंग और दक्षिण-पश्चिम में स्थित सिचुआन प्रांत में आधे से अधिक आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है। चीन की सरकार ने बीजिंग में जीरो-कोविड नीति के प्रतिबंधों को हटा दिया है, जिसके बाद से यहा कोरोना संक्रमण के मामले में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही प्राकृतिक इम्युनिटी कम होने की वजह से बीजिंग के लोग कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से तेजी से संक्रमित हुए हैं।
NHC ने संक्रमितों के आंकड़ों पर नहीं दी कोई जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NHC को कोरोना संक्रमित लोगों का यह आंकड़ा कहां से प्राप्त हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि चीन ने इस महीने की शुरुआत में देश के सभी कोरोना जांच केंद्रों को बंद कर दिया था। ऐसे में यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है। यहां अधिकांश लोग अब खुद रैपिड एंटीजन टेस्ट कर रहे हैं। संक्रमित होने पर इसकी जानकारी अब सरकार को देना भी अनिवार्य नहीं है।
कोरोना संक्रमण से हुई मौत की कोई पुष्टि नहीं
चीन की सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अभी महामारी से किसी व्यक्ति की मौत की बात स्वीकार नहीं की है और न ही सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। NHC के अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण इस महीने के अंत तक अपने चरम पर होगा। संक्रमित लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्यकर्मी अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की यह रफ्तार महीने के पहले हफ्ते की शुरुआत तक रहेगी।
13 से 21 लाख लोगों की हो सकती है मौत- रिपोर्ट
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में जीरो-कोविड नीति लागू होने के कारण यहां के लोगों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्राकृतिक इम्युनिटी पैदा नहीं हुई। एक अध्ययन में कहा गया कि अगर चीन में फरवरी में हांगकांग में आई लहर की तरह कोरोना संक्रमण बढ़ता है तो यहां 16.7 करोड़ से लेकर 27.9 करोड़ मामले आ सकते हैं और 13 से 21 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इससे चीन की स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी बोझ बढ़ेगा।
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों से लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवाएं
बीते तीन साल से चीन कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण के मामलों और आधारभूत ढांचा तैयार न होने कारण यहां स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। यहां अस्पतालों के बाहर संक्रमित लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। बीते दिनों यहां सोशल मीडिया पर एक अस्पताल के इमरजेंसी रूम का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें मरीज फर्श पर लेटे हुए नजर आ रहे थे और अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था।