चीन: पाबंदियां हटने के बाद कोरोना के लाखों मरीज मिलने की आशंका, अस्पतालों में तैयारियां शुरू
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में संभावित बढ़ोतरी को देखते हुए चीन तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटा है। यहां पहले से ज्यादा इन्टेंसिव केयर यूनिट (ICU) स्थापित किए जा रहे हैं और अस्पतालों में व्यवस्था सुधारी जा रही है।
गौरतलब है कि भारी प्रदर्शनों के बाद चीन ने कोरोना संक्रमण के कारण लगाई पाबंदियों को कम कर दिया है। अब लोगों के बाहर निकलने के बाद मामले बढ़ सकते हैं।
चीन
कोरोना के लाखों मामले आने की आशंका
पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद विशेषज्ञों को आशंका है चीन में आने वाले दिनों में संक्रमण के लाखों मामले सामने आ सकते हैं।
चीन के शीर्ष विशेषज्ञों में से एक झोंग नान्शान ने कहा कि केवल कुछ ही हजार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, लेकिन अलग-अलग शहरों में लाखों लोग संक्रमित है। एक संक्रमित व्यक्ति अपने आसपास के कई लोगों को संक्रमित कर सकता है।
उन्होंने कहा कि यहां संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है।
बयान
चीन में तेजी से फैल रही महामारी- नान्शान
नान्शान ने कहा कि चीन में फैल रहा ओमिक्रॉन का मौजूदा वेरिएंट बहुत संक्रामक है। चीन में अभी महामारी बेहद तेजी से फैल रही है और ऐसी स्थिति में तमाम पाबंदियों के बाद भी संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ना बहुत मुश्किल है।
मामलों में बढ़ोतरी की आशंका के चलते यहां के अस्पतालों में तैयारियां शुरू हो गई है। चीन के कई अस्पताल मरीजों की बड़ी संख्या संभालने में सक्षम नहीं है। अब वहां इसके इंतजाम किए जा रहे हैं।
बयान
अगले साल मध्य तक सामान्य हो सकते हैं हालात- नान्शान
नान्शान ने कहा कि चीन को वैक्सीनेशन तेज करना होगा। अगले साल के मध्य तक उम्मीद है कि चीन महामारी से पहले वाली स्थिति में होगा। उन्होंने छुट्टियों में घर लौट रहे लोगों से बूस्टर शॉट लगवाने की मांग की है।
तैयारी
ICUs में तैनात किए जाएंगे एक लाख से ज्यादा डॉक्टर
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन से जुड़ीं जिआयो याहुई ने कहा कि मामलों में संभावित बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए 1.06 लाख डॉक्टरों और 1.77 नर्सों को ICU में तैनात किया जाएगा। यहां 10,000 लोगों पर 1 ICU बेड का इंतजाम है।
विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में संसाधनों का असमान वितरण है। बीजिंग, शंघाई और दूसरे बड़े शहरों के अस्पतालों में ज्यादा बिस्तर है, जबकि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है।
चीन
पाबंदियों में मिली छूट
कई शहरों में हुए प्रदर्शन के बाद चीन ने जीरो-कोविड नीति में कुछ ढील दी है। अब संक्रमण के मामले सामने आने के बाद शहरों में बड़े स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा और लोगों को घरों में क्वारंटीन होने की छूट दी जाएगी।
इसके अलावा सरकार ने कोरोना मरीज के संपर्कों को ट्रेस करने वाली ऐप को भी बंद करने का ऐलान किया है। पिछले दो सालों से इस्तेमाल की जा रही यह ऐप मंगलवार को बंद हो जाएगी।
जानकारी
चीन में क्या है संक्रमण की स्थिति?
कई जगह अनिवार्य टेस्टिंग और टेस्ट सेंटर बंद होने के बाद चीन में कोरोना के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार को चीन में कोरोना के 10,815 मामले दर्ज किए गए थे।
कोरोना वायरस
दुनियाभर में कितने लोग संक्रमित?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस के 64.90 करोड़ मामले दर्ज हो चुके हैं और 66.53 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
9.94 करोड़ मामले और 10.84 लाख मौतों के साथ अमेरिका दुनिया का सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।
वहीं चीन में आधिकारिक तौर पर 41.23 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं और 16,200 की मौत हुई है।