सीरम इंस्टीट्यूट ने स्टॉक अधिक होने के चलते रोका कोरोना वैक्सीन का उत्पादन
दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कम खपत तथा स्टॉक के क्षमता से अधिक होने के चलते कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का नया उत्पादन रोक दिया है। कंपनी का कहना है कि उसके पास वैक्सीन का स्टॉक 20 करोड़ से अधिक हो गया है। ऐसे में इसकी खपत होने तक वह नए बैच का उत्पादन नहीं करेगी। बता दें SII विकासशील देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है।
SII ने दिया मुफ्त वैक्सीन ले जाने का ऑफर
SII के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने शुक्रवार को टाइम्स नेटवर्क के एक कार्यक्रम में कहा, "हमारे पास कोरोना वैक्सीन का स्टॉक 20 करोड़ से अधिक पहुंच गया है। ऐसे में हमें दिसंबर में वैक्सीन का उत्पादन बंद करने का निर्णय करना पड़ा है।" उन्होंने कहा, "हमने मुफ्त वैक्सीन ले जाने का भी ऑफर दिया है। जिसे भी जरूरत है वो आकर ले जा सकता है।" बता दें कि कंपनी को वैक्सीन के अवधिपार होने का डर है।
वर्तमान में जरूरत से ज्यादा हो रही है वैक्सीन की सप्लाई
बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद इसकी वैक्सीन बनाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक जुटे हुए थे। उस दौरान कई कंपनियों ने वैक्सीन बनाने के लिए बड़ा निवेश किया था। उनमें SII भी शामिल थी। शुरुआत में सरकार ने देश की आबादी को वैक्सीन लगाने के लिए इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी, लेकिन वर्तमान में दुनियाभर में कई कंपनियों ने वैक्सीन तैयार कर ली है। इसके चलते अब आवश्यकता से अधिक सप्लाई की स्थिति है।
पूनावाला ने की बूस्टर खुराक के अंतराल को कम करने की अपील
सरकार ने अब देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को बूस्टर खुराक लगाने की अनुमति दी है। इसके अलावा शुक्रवार को उसके मुफ्त लगाए जाने की भी घोषणा की है, लेकिन इसको लगाने के लिए दूसरी खुराक के नौ महीने पहले लगा होना आवश्यक है। ऐसे में पूनावाला ने सरकार से वैक्सीन की खपत बढ़ाने और लोगों को सुरक्षा को देखते हुए बूस्टर खुराक के लिए आवश्यक अंतराल को छह महीने करने की अपील की है।
पूनावाला ने की थी सभी को बूस्टर खुराक लगाने की अपील
बता दें पूर्व में पूनावाला ने सरकार से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को बूस्टर खुराक लगवाने की अनुमति देने की अपील की थी। उसके बाद सरकार ने 10 अ्रपैल से देश के सभी वयस्कों को बूस्टर खुराक की अनुमति दी थी।
कच्चे माल की सुगम आपूर्ति के लिए तैयार किया जा रहा है मसौदा- पूनावाला
पूनावाला ने कहा, "SII विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा समर्थित कोवैक्स कार्यक्रम के लिए एक प्रमुख वैक्सीन आपूर्तिकर्ता कंपनी है और विकासशील देशों को समय पर वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद करती है। वह आगे भी प्रयासरत रहेगी।" उन्होंने कहा, "भविष्य में महामारी के संकट में वैक्सीन उत्पादन के लिए कच्चे माल जैसे आवश्यक संसाधनों की सुगम आपूर्ति के लिए कंपनी एक वैश्विक महामारी संधि का मसौदा तैयार कर रही है।"