दुनिया के अलग-अलग देशों में निभाई जाती हैं शिशुओं से जुड़ीं ये अजीबोगरीब परंपराएं
दुनियाभर में तरह-तरह की परंपराओं, रीति-रिवाजों और रस्मों का पालन किया जाता है, जिनमें से कुछ बेहद अजीबोगरीब होती हैं। इन रस्मों में शामिल हैं बच्चों से जुड़ी अनोखी और हैरान कर देने वाली परंपराएं, जो दुनिया के अलग-अलग कोनों में आज भी निभाई जाती हैं। चलिए फिर आज दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में निभाई जाने वाली शिशुओं से जुड़ी कुछ अजीबोगरीब परंपराओं के बारे में जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में नवजात शिशुओं को लेकर एक बेहद अजीबोगरीब रीति-रिवाज है, जो लोग निभाते हैं। यहां शिशुओं को पानी में डुबोने की परंपरा है। जी हां, यहां करीब 6 महीनों तक के बच्चों को पानी में फेंक कर उन्हें सतह पर तैरने के लिए छोड़ दिया जाता है। लोगों का मानना है कि यह परंपरा बच्चों को जिंदा रहने के कौशल को सिखाने के रूप में निभाई जाती है।
ग्रीस
ग्रीस में भी बच्चों को लेकर अनोखी परंपरा निभाई जाती है। यहां माता-पिता अपने बच्चे को तब तक शीशा नहीं दिखाते, जब तक कि उनका नामकरण नहीं हो जाता है। इसके अलावा यहां माताओं को अपने बच्चे के कपड़े धोने की अनुमति भी नहीं है। यहां के लोगों का मानना है कि अगर मां अपने बच्चों के कपड़े की धुलाई करेंगी तो इससे शैतान उनके कपड़ों में आ जाएगा।
आइसलैंड
आइसलैंड में बच्चों से जुड़ी एक ऐसी अनोखी परंपरा निभाई जाती है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे। यहां मौसम की स्थिति चाहें जितनी खराब हो, लेकिन माता-पिता अपने शिशुओं को सोने के लिए बाहर ही छोड़ देते हैं। यकीनन ये जानकर आपको यह परंपरा क्रूर लग रही होगी, लेकिन वहां के लोगों का ऐसा मानना नहीं है। उनका कहना है कि इस परंपरा से बच्चों की उम्र बढ़ने में मदद मिलती है।
स्पेन
स्पेन में हर साल एक बच्चों से जुड़ी एक अजीब परंपरा होती है। यहां एक साल में पैदा हुए बच्चों को सड़कों पर एक लाइन से बिस्तर और तकिये पर लिटा दिया जाता है। इसके बाद एक व्यक्ति शैतान के वेश में आता है और इन बच्चों के ऊपर से कूदता हुआ जाता है। लोगों का मानना है कि इस परंपरा को निभाने से बच्चे बुराई से दूर रहते हैं और उन्हें पापपूर्ण जीवन से मुक्ति मिल जाती है।