ऑस्ट्रेलिया: मगरमच्छ के पेट में मिला मछुआरे का शव, 3 दिनों से था लापता
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले केविन डारमोडी फिशिंग यानी मछली पकड़ने के शौकिन थे। वह अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने के लिए क्वींसलैंड में मौजूद केनेडीज बैंड गए, जहां पर मगरमच्छ भी पाए जाते हैं। हालांकि, मछली पकड़ने के दौरान वह अचानक गायब हो गए। उनके गायब होने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने दो दिन तक इलाके की खोजबीन की, लेकिन तीसरे दिन उनका शव एक मगरमच्छ से पेट के अंदर मिला है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
इलाके में दिखे 2 मगरमच्छों को पुलिस ने मारी गोली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 65 वर्षीय डारमोडी एक अनुभवी मछुआरे और केप यॉर्क में समुदाय के एक प्रसिद्ध सदस्य थे। उनके लापता होने के बाद इलाके की खोजबीन के दौरान पुलिस को गत सोमवार को 2 मगरमच्छ भी दिखे, जिसके बाद उन्हें गोली मार दी गई। बता दें कि 13 फीट लंबाई वाले दोनों मगरमच्छों को उस इलाके के 1.5 किलोमीटर के दायरे में गोली मारी गई, जहां डारमोडी को 30 अप्रैल को आखिरी बार देखा गया था।
औपराचिक रूप से नहीं हुई शव की पहचान
मगरमच्छ पकड़े जाने के बाद जब उनकी जांच की गई तो उनमें से 1 के पेट से मानव अवशेष बरामद हुए हैं। हालांकि, वन्यजीव अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में दोनों मगरमच्छ शामिल हो सकते हैं। बता दें कि अभी तक औपचारिक रूप से शव की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि डारमोडी की तलाश का इस तरह से खत्म होना बेहद दुखद है।
डारमोडी के दोस्तों ने घटना के बारे में क्या बताया?
डारमोडी के साथ मछली मार रहे उनके दोस्तों ने घटना के बारे में बताया कि उन्होंने मगरमच्छों द्वारा हमला करते हुए नहीं देखा था। हालांकि, उन्होंने चिल्लाने की आवाज सुनी थी, जिसके कुछ देर बाद पानी में छपाक की तेज आवाज भी सुनाई दी थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाकों में मगरमच्छ होना आम हैं, लेकिन हमले दुर्लभ हैं। दरअसल, 1985 से क्वींसलैंड में मगरमच्छों के हमलों का रिकॉर्ड रखा जाना शुरू हुआ था, जिसके बाद से डारमोडी की मौत 13वां घातक हमला है। इससे पहले 2017 में पोर्ट डगलस में एक बुजुर्ग महिला और 2022 में डेंट्री नेशनल पार्क में एक महिला को मगरमच्छ ने हमला कर मार दिया था।