अतिरिक्त शुल्क से बचने को युवतियों ने पहने 6 किलो कपड़े, एयरलाइन कंपनी ने लगाया जुर्माना
एयरलाइन कंपनियां यात्रियों को अपने साथ निर्धारित वजन का सामान रखने की छूट देती है। इसके बाद भी कुछ यात्री अधिक सामान लाते हैं और बाद में उन्हें अतिरक्त शुक्ल देना पड़ता है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न हवाई अड्डे पर हुआ। वहां दो युवतियां निर्धारित वजन से अधिक का सामान ले गई और अतिरक्त शुल्क से बचने के लिए 6 किलो वजन के कपड़े पहन लिए। हालांकि, उनकी यह चाल कामयाब नहीं हुई और उन्हें जुर्माना भरना पड़ा।
निर्धारित वजन से दोगुना सामान ले गई थी युवतियां
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 वर्षीय एड्रियाना ओकैम्पो 20 मार्च को अपनी दोस्त एमिली अल्टामुरा के साथ मेलबर्न की यात्रा के बाद एडिलेड लौट रही थीं। उन्हें अच्छी तरह पता था कि हैंड बैग में 7 किलो वजन ले जाया जा सकता है। हालांकि, उन्हें उम्मीद थी कि कोई भी हैंड बैग का वजन नहीं करता है। ऐसे में वह अपने साथ निर्धारित वजन से दोगुना सामान ले गई और यही सोच उनकी परेशानी का कारण बन गई।
अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए बनाई योजना
ओकैम्पो जब एयरपोर्ट पहुंची तो देखा की एयरलाइन कपंनी के कर्मचारी हैंड बैग का वजन कर रहे हैं। यह देखकर वह सकते में आ गईं और उन्होंने तत्काल अतिरिक्त शुल्क से बचने की तरकीब सोचना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने हैंड बैग्स का वजन कम करने के लिए उसमें रखे करीब 6.5 किलो वजन के कपड़ों को पहनाना शुरू कर दिया। उन्होंने कोट, जैकेट, बैगी ट्राउजर सहित अन्य कपड़ों को एक के ऊपर एक पहन लिया।
अन्य यात्रियों ने उड़ाया दोनों युवतियों का मजाक
ओकैम्पो ने साऊथ वेस्ट न्यूज सर्विस को बताया कि उनकी इस हरकत के बाद अन्य यात्रियों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि 6.5 किलो वजन के कपड़े पहनने के बाद वह भालू की तरह दिखने लगी थीं। हर कोई उन्हें देखकर हंस रहा था। यह काफी शर्मनाक था। लोग उनकी योजना को देखकर काफी नाराज नजर आ रहे थे। उन्होंने बताया क इसके बाद भी उन्हें 65 डॉलर यानी करीब 5,200 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा।
एयरलाइन कंपनी ने क्या दिया बयान?
मामले में एयरलाइन कंपनी जेटस्टार के एक अधिकारी ने कहा, "हम हवाई अड्डे पर इस तरह का मजाकिया व्यवहार देखकर दंग हैं। ऐसे में अब हमने सभी यात्रियों के हैंड बैग का नियमित रूप से वजन करने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा, "हम विमान में सामान रखने की क्षमता के आधार पर ही यात्रियों के हैंड बैग के लिए वजन निर्धारित करते हैं, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों का ऐसा व्यवहार सोचनीय विषय है।"