
फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दक्षिण कोरिया में स्कूल बंद तो स्पेन में लगी पाबंदियां
क्या है खबर?
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई 2.36 करोड़ पहुंच गई है।
अमेरिका, ब्राजील और भारत में रोजाना बड़ी संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं और इन देशों में संक्रमण काबू आने के कोई संकेत नहीं दिख रहे।
दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया और स्पेन आदि देशों में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है।
इसे देखते हुए स्पेन में जहां नई पाबंदियां लगाई गई हैं, वही दक्षिण कोरिया में स्कूल बंद किए गए हैं।
कोरोना वायरस
स्पेन में बीते तीन दिनों में 19,000 नए मामले
सोमवार को स्पेन के कुछ हिस्सों में संक्रमण को काबू में करने के लिए नई पाबंदियां लागू की गई है। यहां अब ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है।
सरकार को डर है कि सितंबर में स्कूल खुलने के साथ ही कोरोना वायरस के मामले और तेजी से बढेंगे।
सोमवार को स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते तीन दिनों में 19,000 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस
स्पेन में शुरू हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन- विशेषज्ञ
इन मामलों के साथ ही स्पेन में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.05 लाख हो गई है, जो किसी भी यूरोपीय देश में सर्वाधिक है।
स्पेन के महामारी विशेषज्ञ और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के इंचार्ज डॉक्टर फर्नांडो साइमन ने कहा कि देश में कुछ स्तर तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। कुछ हिस्सों में यह दूसरी जगहों से ज्यादा है।
उन्होंने डर जताया कि स्कूल खुलने पर वायरस को और तेजी से फैलने का मौका मिल जाएगा।
ऐहतियात
अधिकतम 10 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति
स्पेन का कैटेलोनिया इलाका संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है।
यहां प्रशासन ने 10 से ज्यादा लोगों के एक स्थान पर इकट्ठा होने पर लगी पाबंदी को जारी रखने का फैसला किया है। वहीं दक्षिणी इलाके मुर्शा में एक साथ छह से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक है।
एक समय कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट रहे स्पेन में अब तक 4.05 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 28,872 की मौत हो चुकी है।
महामारी का प्रकोप
दक्षिण कोरिया ने बंद किए स्कूल
एक समय संक्रमण पर काबू पाकर मॉडल बन चुके दक्षिण कोरिया में बीते 12 दिनों से तिहाई की संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं।
इसे देखते हुए सरकार ने राजधानी के सियोल के आसपास के इलाकों के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। अब हाई स्कूल के छात्रों को 11 सितंबर तक ऑनलाइन पढ़ाई करनी होगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सियोल मेट्रोपॉलीटन इलाके में पिछले दो सप्ताह में 193 छात्र और शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना वायरस
दक्षिण कोरिया में 18,000 के पास पहुंची संक्रमितों की संख्या
दक्षिण कोरिया के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने जानकारी दी बीते दिन मिले 280 नए मरीजों के साथ पिछले 12 दिनों में 3,175 नए मामले सामने आ चुके हैं।
इसके साथ ही पूरे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,945 हो गई है। इनमें से 310 की मौत हुई है।
रविवार से यहां भीड़, रात को खुले रहने वाले मशहूर स्थानों और चर्चों के खुले रहने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आंकड़े
क्या है दुनिया की हालत?
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में अब तक 2.36 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 8.13 लाख लोगों की मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 57.40 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.77 लाख लोगों की मौत हुई है।
वहीं ब्राजील में 36.22 लाख संक्रमितों में से 1.15 लाख मरीजों की मौत हुई है।
भारत में 31,67,323 संक्रमितों में से 58,390 की मौत हो चुकी है।