ऑस्ट्रेलिया: पश्चिमी सिडनी के स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड़, झंडा लगाया
ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी सिडनी स्थित रोजहिल उपनगर के BAPS स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार सुबह मंदिर प्रबंधन ने पाया कि मंदिर की दीवारों को सामने से तोड़ा गया था और गेट पर खालिस्तान का झंडा लगाया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दीवारों पर 'मोदी को आतंकवादी घोषित करो (BBC)' लिखा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
जनवरी में मेलबर्न में हुआ था हमला
इस साल 12 जनवरी को भी मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क में स्थित BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी। इस घटना को भी खालिस्तान समर्थकों ने अंजाम दिया था। मंंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे और आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले को शहीद बताते हुए उसकी प्रशंसा की गई थी। BAPS ने घटना की निंदा करते हुए कहा, "हम बर्बरता और घृणा के कृत्यों से दुखी हैं। हम शांति और सद्भाव की प्रार्थना करते हैं।"