LOADING...
बाजार में आया 'अनानास डोसा', देखिए अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वायरल वीडियो
बाजार में आया 'अनानास डोसा'

बाजार में आया 'अनानास डोसा', देखिए अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वायरल वीडियो

लेखन गौसिया
Oct 01, 2023
02:47 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन कॉम्बिनेशन में लोग 2 अलग-अलग ऐसे व्यंजनो को साथ मिलाकर नई डिश तैयार कर देते हैं, जिसे देखकर मन ही खराब हो जाता है। अब इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विक्रेता अनानास का डोसा बनाते हुए नजर आ रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

रेसिपी

इस तरह बनाया गया अनानास डोसा

अनानास डोसा बनाने की रेसिपी का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। इसमें विक्रेता सबसे पहले अनानास को छोटे-छोटे टुकड़े में काटकर उसे मक्खन में फ्राई करके अलग निकाल लेता है। इसके बाद वह तवे पर पहले से तैयार डोसा का बैटर फैलाता है, फिर इसमें मक्खन लगाकर फ्राई किए हुए अनानास डाल देता है। आखिर में विक्रेता डोसा के ऊपर चीज को कद्दूकस करके डालता है और फिर इसे सांभर और नारियल की चटनी के साथ परोसता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए अनानास डोसा बनाते हुए विक्रेता का वीडियो

Advertisement

वायरल

वायरल हो रहा वीडियो

इंस्टाग्राम पर इस अनोखे फूड कॉम्बिनेशन के वीडियो को 1 अक्टूबर को साझा किया गया है और 2 घंटों में ही इसे 7,000 बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही इस वीडियो को 250 लाइक्स भी मिल चुके हैं। हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका पता नहीं चला है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं और इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Advertisement

प्रतिक्रिया

वीडियो देखकर निराश हुए यूजर्स

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अब बस खिचड़ी में चीज डालना बाकी है। एक वीडियो उसकी भी पोस्ट कर दो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हे भगवान! ये सब देखने से पहले मुझे उठा क्यों नहीं लिया।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'डोसा को भी मार दिया इन लोगों ने।' एक अन्य यूजर, 'ऐसी बकवास चीजें बनाने वालों के खिलाफ भी कोई कानून होना चाहिए।'

अन्य फूड कॉम्बिनेशन

इससे पहले पान डोसा की वीडियो हुई थी वायरल 

इससे पहले पान डोसा की रेसिपी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो को एक्स पर हैप्पी नाम के एक यूजर ने साझा किया था और इसके कैप्शन में लिखा, 'पान डोसा, इस ग्रह को छोड़ने का समय आ गया है।' इस वायरल वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया और लोग इस तरह के अजीब फूड कॉम्बिनेशन को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे थे।

Advertisement