
यह ऑस्ट्रेलियाई पुरुष घर में रोशनी के लिए करता है एक बल्ब का इस्तेमाल, जानिए कारण
क्या है खबर?
आज के समय में खाने और किराए से लेकर बिल और ट्रांसपोर्ट तक हर चीज की कीमत बढ़ती जा रही है, जिसके कारण देश-विदेश के लोग परेशान हैं।
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले मार्टिन बोंगियोर्नो भी महंगाई की मार झेल रहे हैं। हालांकि, इससे निपटने के लिए उन्होंने अनोखा तरीका अपनाया है।
मार्टिन बिजली बिल को कम रखने के लिए घर में सिर्फ एक बल्ब का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा पैसे बचाने के लिए वह अन्य तरीके भी अपनाते हैं।
मामला
इस वजह से पैसे बचाने के लिए मार्टिन ने अपनाएं तरीके
न्यू साउथ वेल्स के बेटमैन की खाड़ी में किराए के घर पर रहने वाले मार्टिन 1 साल पहले डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम करते हुए घायल हो गए थे। उसके बाद से ही वह श्रमिकों के मुआवजे के भुगतान पर निर्भर हो गए।
इस कारण वह बिजली बिल का भुगतान करने में असमर्थ हो गए और उनका बिल 1.1 लाख रुपये से अधिक पहुंच गया। इसके बाद पैसे बचाने के लिए वह अलग-अलग तरीके सोचने पर मजबूर हो गए।
बयान
पूरे घर में सिर्फ एक बल्ब का करते है इस्तेमाल
मीडिया से बात करते हुए मार्टिन ने बताया कि बिजली की खपत में कमी के लिए वह पूरे घर में सिर्फ एक बल्ब का इस्तेमाल करते हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे पास कमरे के बीच में एक लैंप है और अगर मुझे एक कमरे से दूसरे कमरे में जाने की जरूरत होती है तो मैं उसमें से बल्ब निकालकर दूसरे कमरे में जाता हूं। इसके अलावा जब बाहर पूरी तरह अंधेरा हो जाता है, मैं तब ही बल्ब जलाता हूं।"
अन्य तरीके
लागत कम करने के लिए मार्टिन ने इन तरीकों को भी अपनाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लागत कम करने के लिए मार्टिन ने और भी कई तरीके अपनाएं हैं।
अब मार्टिन ऐसा खाना नहीं खाते हैं, जिसे पकाने की जरूरत होती है और वह गर्म पानी की जगह ठंडे पानी से ही नहाते हैं।
इसके अलावा 2 हफ्ते पहले मार्टिन के किराए में भी 2,200 रुपये की वृद्धि हो गई, जिसके बाद उन्होंने हर दिन भोजन के लिए 800 रुपये और बिजली के लिए प्रति हफ्ते 1,100 रुपये का बजट तय किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया जीवन यापन संकट की लागत का सामना कर रहा है। पिछले महीने ही देश की जनता को 31 प्रतिशत तक की भारी वृद्धि के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई थी।