अमेरिका: मगरमच्छ के साथ बेसबॉल मैच देखने पहुंच गया यह व्यक्ति, फिर हुआ यह
अभी तक आपने ऐसे कई लोग देखे होंगे, जिनके पास कुत्ता, घोड़ा, बकरी, गाय आदि जैसे पालतू जानवर होंगे, लेकिन क्या आपने किसी को मगरमच्छ पालते हुए देखा है? यकीनन आपका जवाब न में होगा, लेकिन अमेरिका का रहने वाला एक व्यक्ति मगरमच्छ को पालतू बनाकर रखता है। इतना ही नहीं, वह व्यक्ति हाल ही में अपने पालतू मगरमच्छ को बेसबॉल मैच दिखाने के लिए बाहर भी ले गया, जहां मगरमच्छ देखकर लोगों के होश ही उड़ गए।
क्या है मामला?
यह मामला अमेरिका के फिलेडेल्फिया का है। यहां 70 वर्षीय जोई हेन्नी नामक एक व्यक्ति अपने पालतू मगरमच्छ, जिसका नाम वैली है, के साथ सिटिजन बैंक पार्क में हो रहे बेसबॉल खेल देखने के लिए गए थे। हालांकि, जोई के साथ 6 फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। दरअसल, खेल देखने के लिए मगरमच्छ जैसे बड़े और खतरनाक जानवरों को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी क्योंकि इससे अन्य लोगों को असुविधा होती।
आमंत्रण मिलने के बाद खेल देखने के लिए गए थे जोई और वैली
इस मामले पर जोई ने कहा कि उनके एक प्रशंसक ने उन्हें और वैली, दोनों को आमंत्रित किया था इसलिए वो वहां गए थे। उन्होंने कहा, "बेसबॉल के कुछ खिलाड़ी वैली से मिलना चाहते थे, लेकिन हमें अंदर जाने को नहीं मिला। हालांकि, मुझे इससे कुछ दिक्कत नहीं थी। मैं बस इस गलतफहमी को दूर करना चाहता हूं कि मैं मगरमच्छ को जबरदस्ती खेल दिखाने की कोशिश नहीं कर रहा था। हमें बुलाया गया था, इसलिए हम वहां गए थे।"
जोई के लिए भावनात्मक सहारा है वैली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोई ने वैली को बहुत पहले गोद लिया था और अब वह 8 साल का हो गया है। फिलहाल जोई के लिए वैली सिर्फ एक मगरमच्छ नहीं है, बल्कि वह उनका भावनात्मक सहारा है। दरअसल, जोई ने 2 हफ्ते में परिवार के 3 सदस्यों और 4 दोस्तों को खो दिया था, जिसके कारण वो डिप्रेशन के शिकार हो गए थे। उस दौरान वैली के साथ के कारण ही उन्हें डिप्रेशन से बाहर आने में मदद मिली।
शांत व्यवहार का है वैली
जोई के मुताबिक, वैली बहुत ही शांत मगरमच्छ है। वह न ही गुस्सा दिखाता है और न ही किसी पर हमला करता है। वैली को गले लगना अच्छा लगता है और वो जोई के साथ ही सोना पसंद करता है। इसके अलावा वैली का इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी बना हुआ है, जिसमें उसकी तस्वीरें पोस्ट की गई है। कमाल की बात तो यह है कि इस पर उसके लगभग 30,000 फॉलोअर्स हैं।