
यूरोप: कैमरे में कार चलाते हुए कुत्ते की तस्वीर हुई कैद, पुलिस ने लगाया जुर्माना
क्या है खबर?
यूरोप के स्लोवाकिया में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है।
यहां पुलिस ने एक कार के मालिक पर इसलिए जुर्माना लगाया है क्योंकि स्पीड कैमरे में कार चलाते हुए कुत्ता दिखाई दे रहा है।
दरअसल, कार गति सीमा से 11 किलोमीटर प्रति घंटा तेज चल रही थी। ऐसे में जब स्पीड कैमरे ने कार की तस्वीरें खींची तो ड्राइवर की सीट पर व्यक्ति की जगह एक कुत्ता नजर आया।
आइये पूरी खबर विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्लोवाकिया पुलिस ने इस पूरे मामले को फेसबुक पर साझा किया है।
उन्होंने बताया कि यह घटना स्वोवाकिया के स्टेरुसी गांव का है। यहां एक कार तेज रफ्तार से चल रही थी, जिसके कारण स्पीड कैमरे ने कार की तस्वीरें खींच ली।
हालांकि, जब इन तस्वीरों को पुलिस अधिकारियों ने देखा तो वह हैरान रह गए।
उन्होंने तेज रफ्तार कार के स्टीयरिंग व्हील के पीछे किसी व्यक्ति की जगह एक भूरे रंग के कुत्ते को देखा।
पुलिस
पुलिस ने चालक पर लगाया जुर्माना
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जल्द ही कार के मालिक को पकड़ लिया और इस घटना के लिए उस पर जुर्माना लगाया।
कार के मालिक ने दावा किया कि जब वह गाड़ी चला रहा था तो उसका पालतू कुत्ता अचानक उसकी गोद में आकर बैठ गया था।
हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फुटेज में कार में अचानक ऐसी कोई हलचल नहीं हुई, इसलिए उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके लिए उन पर जुर्माना लगाया गया है।
चेतावनी
पुलिस ने सभी चालकों को दी चेतावनी
इस घटना के बाद पुलिस ने सभी चालकों से आग्रह किया कि वे यात्रा करते समय पालतू जानवरों की सुरक्षा ठीक तरह से करें।
उन्होंने कहा, "यात्रा के समय कभी-कभी छोटे जानवर भी आपको खतरे में डाल सकते हैं। इस कारण यात्रा करते समय सुरक्षा का ख्याल ठीक तरह से रखें।"
फिलहाल पुलिस का यह फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है और लोगों को यह घटनाक्रम हास्यास्पद लग रहा है।
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं
फेसबुक पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कुत्ता शायद गाना बदलने गया होगा।
दूसरे यूजर ने लिखा, 'वास्तव में कुत्ते बहुत अच्छे ड्राइवर होते हैं।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'इस घटना से ड्राइवर के अलावा सभी को खूब हंसी आई, लेकिन फिर भी पुलिस चेतावनी देना चाहती थी कि ड्राइविंग करते समय एक छोटा जानवर भी आपके जीवन और स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकता है।'