Page Loader
अनोखी पहल: इस शहर में प्लास्टिक के बदले मिलेंगे पिज़्जा-बर्गर

अनोखी पहल: इस शहर में प्लास्टिक के बदले मिलेंगे पिज़्जा-बर्गर

लेखन अंजली
Dec 28, 2019
11:38 am

क्या है खबर?

पर्यावरण प्रदूषण तमाम देशों के लिए एक गंभीर विषय बन चुका है, जिसके निवारण हेतु देशों में कई कारगर तरीकों की खोज की जा रही है। अब कई देशों ने प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की मुहिम भी शुरू कर दी है, ताकि लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर पर नियंत्रण पाया जा सके। वहीं, दिल्ली के द्वारका में प्लास्टिक से निजात पान के लिए एक अनोखी पहल की शुरूआत की गई है। आइए जानें।

पहल

यहां प्लास्टिक के बदले मिलेगा खाना

दरअसल, इस पहल के अंतर्गत द्वारका में दो फूड कोर्ट ने एक रेस्टोरेंट की शुरूआत की है, जिसका नाम 'गारबेज कैफे' रखा गया है। इस रेस्टोरेंट की शुरुआत साउथ एमसीडी की अपील पर फूड कोर्ट वालों ने की है। इस पहल के चलते द्वारका सेक्टर 12 के सिटी सेंटर मॉल और सेक्टर 23 स्थित वर्धमान मॉल में हीरा कन्फैशनर्स नामक फूड कोर्ट्स ने लोगों को प्लास्टिक के बदले खाना खिलाना भी शुरू कर दिया है।

जानकारी

खाने के लिए देनी होगी इतनी प्लास्टिक

जानकारी के मुताबिक, गारबेज कैफे की शुरुआत इसी हफ्ते से हुई है, साथ ही द्वारका के दोनों फूड कोर्ट वाली जगहों पर गारबेज कैफे का बैनर लगा दिया गया है। बैनर पर लिखा है, 'एक किलो प्लास्टिक लाओ और खाना खाओ, 250 ग्राम प्लास्टिक लाओ और नाश्ता करो।' सिटी सेंटर मॉल में 250 ग्राम प्लास्टिक के बदले समोसा-चाय, ब्रेड-पकौड़ा दिया जा रहा है, जबकि एक किलो प्लास्टिक के बदले पिज्जा, डोसा एवं अन्य तरह का खाना मिलेगा।

बयान

इकट्ठी हुई प्लास्टिक को किया जायेगा रीसायकल

साउथ एमसीडी के नजफगढ़ जोन के डिप्टी कमिश्नर संजय सहाय ने इस पहल के बार में कहा कि वे लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्लास्टिक मुक्त वातावरण के इस प्लान को बढ़ावा देने के लिए एमसीडी इलाकों के अन्य रेस्टोरेंट्स संचालकों से भी इस प्लान में शामिल होने की अपील की जा रही है। साथ ही इकट्ठी होने वाली प्लास्टिक को ठीक से निस्तारण करने के लिए भेजा जाएगा।

अन्य मामला

सबसे पहले इस जगह पर खुला था 'गारबेज कैफे'

यह पहली बार नहीं है जब किसी जगह पर प्लास्टिक के निवारण हेतु गारबेज कैफे की शुरूआत हुई है। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में गारबेज कैफे की शुरूआत हो चुकी है। यहां आधा किलो प्लास्टिक का कचरा देने पर नाश्ता व एक किलो प्लास्टिक का कचरा देने पर मुफ्त में खाना दिया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त पहल के चलते शहर के बस स्टैण्ड पर इस गारबेज कैफे की शुरूआत की गई है।