Page Loader
बरेली में "गिरा" दुनिया का सबसे बड़ा झुमका, वजन और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

बरेली में "गिरा" दुनिया का सबसे बड़ा झुमका, वजन और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

लेखन अंजली
Dec 09, 2019
08:46 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की फिल्म 'मेरा साया' का मशहूर गाना "झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में" से तो हर कोई परिचित होगा। बरेली को अपने झुमकों की वजह से पूरे देश में एक अलग पहचान मिली है। मगर, आजकल बरेली का एक झुमका चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसको देखने के लिए बरेली के बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आइए जानें कि आखिर इस झुमकें की इतनी चर्चा क्यों हो रही है।

जानकारी

90 के दशक से ही था बरेली के बाजार में झुमका बनवाने का प्लान

90 के दशक के मशहूर गाने की वजह से बरेली का नाम बहुत ही फेमस हुआ, जिसके बाद यहां के एक चौराहे को झुमका चौराहा बनाने का प्लान बना था, लेकिन उस समय इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन अब इस प्लान को सफलता मिल गई है, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसके अंतर्गत चौराहे पर एक झुमका भी बनाया जा रहा है, जिसका मॉडल बीडीए के इंजीनियरों ने तैयार किया है।

लागत और लंबाई

40 लाख की लागत के साथ बनवाया जा रहा है 30 फीट का झुमका

दरअसल, झुमके के नाम से मशहूर इस शहर में अनोखे अंदाज में 'झुमका चौराहा' बनाया जा रहा है, जिस पर 30 फीट का झुमका लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस झुमके पर करीब 40 लाख रुपये का खर्च आया है। 2.43 मीटर व्यास वाले इस झुमके का वजन दो क्विंटल है। इस झुमके को रंगदार स्टोन्स से सजाया गया है और इस पर ज़री का काम भी किया गया है।

जगहें

इन जगहों पर चला झुमका बनाने का काम

आपको बता दें कि झुमका लगाने के लिए फाउंडेशन का काम काफी पहले से चल रहा है, जिसके अंतर्गत इस विशाल झुमके का डिजाइन गुरुग्राम में तैयार किया गया है, जबकि पीतल नगरी मुरादाबाद में इसका ढांचा बनाया गया है। बीडीए वीसी के अनुसार, इसे लगाने के लिए ढांचा बनाने का काम अंतिम चरण पर है, इसके बाद जल्द ही चौराहे पर झुमका लगा दिया जाएगा। बता दें कि परसाखेड़ा में जीरो प्वाइंट पर झुमका चौराहा बनाया जा रहा है।