सलमान खान का इस कदर दीवाना है यह फैन, पलकों पर लिखवा लिया भाईजान का नाम
क्या है खबर?
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान आज अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।
इस उम्र में भी उनकी फैन फॉलोइंग घटने की जगह बढ़ती जा रही है।
सलमान के फैंस उनके लिए इस कदर दीवाने हैं कि वे किसी भी हद तक कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं।
सलमान का ऐसा ही एक दिलेर फैन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। क्योंकि उसने काम ही कुछ ऐसा किया है।
आइए जानें।
वजह
सलमान के लिए कुछ हटकर करना चाहता था ये जबरा फैन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दिलेर फैन का नाम समीर है जिसने सलमान खान का नाम अपनी पलकों के ऊपर (पपोटा पर) लिखवा लिया है।
दरअसल, पर्दे पर सलमान को देखने वाले समीर सलमान के जन्मदिन पर कुछ अलग करना चाहते थे, इसलिए प्लान बनाते हुए समीर ने अपनी आंखों पर सलमान का नाम लिखवाने का फैसला किया।
इसके लिए जबलपुर में रहने वाले समीर ने एक मॉल में जाकर टैटू बनवाया।
जानकारी
समीर ने टैटू बनवाने से पहले ली थी डॉक्टर से सलाह
टैटू बनाने वाले ने समीर को सचेत किया कि पलकों पर टैटू गुदवाना बेहद ही रिस्की है तो समीर ने डॉक्टर से इसके लिए सलाह ली।
इसके बाद ये तरीका सुरक्षित जानकर समीर का जोश और भी ज्याद बढ़ गया और उसने टैटू बनवाने का फैसला कर लिया।
करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद टैटू तैयार हो गया।
बता दें कि समीर जबलपुर में कृषि उपज मंडी में केशियर का काम करते हैं।
जानकारी
सलमान को अपना टैटू दिखाने मुंबई गए हुए हैं समीर
समीर चाहते हैं कि सलमान उनका ये नायाम तोहफा देखें, जिसके लिए वो अभी मुंबई गए हुए हैं। समीर में भाईजान के लिए इस कदर दीवाने है कि वो सलमान खान की हर फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखते हैं।