अमेरिका: माली ने प्रतियोगिता के लिए उगाया विशाल कद्दू, 2 गायों के बराबर है वजन
आमतौर पर मध्यम आकार के एक कद्दू का वजन 8 किलोग्राम तक हो सकता है, लेकिन अमेरिका में एक माली ने लगभग 1,246 किलोग्राम के वजन वाला कद्दू उगाया है। यह लगभग 2 गायों के वजन के बराबर है। माली ने इस विशाल कद्दू को सेफवे विश्व चैंपियनशिप कद्दू वेट-ऑफ के 50वें संस्करण में प्रदर्शित किया। इतने अधिक वजन के कारण इस कद्दू को गिनीज बुक में सबसे भारी कद्दू के रूप में शामिल किया गया है।
माली ने अप्रैल में लगाया था बीज
मिनेसोटा निवासी ट्रैविस गींगर ने इस 1,246 किलोग्राम वजनी कद्दू को उगाया है। उन्होंने अप्रैल में इसका बीज लगाया और 184 दिनों तक इसकी अच्छे से देखभाल की। इसके बाद उन्होंने इसे कैलिफोर्निया के हाफ मून बे में सेफवे विश्व चैंपियनशिप कद्दू वेट-ऑफ के 50वें संस्करण में प्रस्तुत किया। वहां ग्रेट कद्दू कॉमनवेल्थ नामक वैश्विक संस्था ने गिनीज विश्व रिकॉर्ड को सबसे भारी कद्दू के रिकॉर्ड की पुष्टि की।
आसान नहीं था रिकॉर्ड बनाने का सफर
गींगर ने बताया कि विशाल कद्दू को उनके घर से कद्दू वेट-ऑफ चैंपियनशिप तक लाना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, "इस यात्रा में हमें 35 घंटे का समय लगा और सबसे बड़ी बात यह है कि यह सफल रहा। यह रास्ता काफी लंबा और मुश्किलों भरा था और अगर कद्दू में दरार पड़ जाती तो हम चैंपियनशिप से बाहर भी निकल सकते थे। इससे हमारी पूरी मेहनत खराब हो जाती।"
गींगर ने विशाल कद्दू को दिया यह अनोखा नाम
जानकारी के मुताबिक, गींगर ने अपने विशाल कद्दू का नाम मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के सम्मान में 'माइकल जॉर्डन' रखा है। इस कद्दू ने इटली के स्टेफानो कट्रुपी द्वारा उगाए गए कद्दू का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कट्रुपी ने 2021 में 1,226 किलोग्राम का कद्दू उगाया था और तब से उनके इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाया था। अब गींगर ने उसने 20 किलोग्राम अधिक वजनी कद्दू उगाकर उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
इंग्लैंड के व्यक्ति ने उगाया था 9 किलोग्राम वजनी प्याज
इससे पहले इंग्लैंड के गैरेथ ग्रिफिन ने 9 किलोग्राम वजनी प्याज उगाया था, जिसे गिनीज बुक में दुनिया के सबसे बड़े प्याज के रूप में शामिल किया गया है। ग्रिफिन ने नेशनल इंग्लिश ऑनर सोसाइटी (NEHS) जाइंट वेजिटेबल प्रतियोगिता के लिए 9 किलोग्राम वजन के प्याज का उत्पादन किया था। प्याज के अलावा प्रतियोगिता में कई अन्य विशाल सब्जियों को भी प्रदर्शित किया था, जिनमें गोभी, ककड़ी, चुकंदर और गाजर आदि शामिल थे।