निज्जर की हत्या के बाद अमेरिका ने सिखों को दी जान के खतरे की चेतावनी- रिपोर्ट
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर रोज नए खुलासे होते जा रहे हैं। अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, हरदीप की हत्या के बाद अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने कुछ सिख लोगों से मुलाकात कर उन्हें चेतावनी दी थी। FBI ने इन लोगों से कहा था कि उनकी जान को खतरा हो सकता है। अमेरिका के एक समाचार पोर्टल द इंटरसेप्ट ने इस बात का खुलासा किया है।
रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
अखबार से बात करते हुए एक अमेरिकी सिख प्रीतपाल सिंह ने कहा, "जून के अंत में FBI के 2 विशेष एजेंटों ने मुझसे मुलाकात की। उन्होंने मुझे बताया कि मेरी जान को खतरा है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि खतरा किससे है, लेकिन मुझे सावधान रहने को कहा।" 2 अन्य अमेरिकी सिखों ने भी कहा कि FBI एजेंटों ने उनसे मुलाकात की थी। हालांकि, इस पर अभी तक FBI ने कुछ नहीं कहा है।
कनाडा ने भी दी थी चेतावनी
ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा काउंसिल के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह को भी इस तरह की चेतावनी दी गई थी। उन्होंने कहा, "कनाडाई खुफिया अधिकारियों ने जून में निज्जर की हत्या से पहले खालिस्तानी तत्वों को चेतावनी दी थी कि उनकी जान खतरे में है। उन्होंने हमें बताया कि हमारी हत्या का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि खतरा भारतीय खुफिया एजेंसी से था या इस संबंध में पर्याप्त जानकारी नहीं दी।|"
निज्जर की हत्या को लेकर क्या है विवाद?
इसी साल 19 जून को खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर को भारत ने आतंकवादी घोषित किया हुआ था और वह भारत विरोधी गतिविधियों और हिंसक घटनाओं में शामिल था। उसके आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से भी संबंध थे। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि इस हत्या में भारत का हाथ हो सकता है।
कनाडा को भारत के खिलाफ 'फाइव आईज' से मिली जानकारी- अमेरिका
अमेरिका ने कहा है कि कनाडा को भारत के खिलाफ फाइव आईज समूह की ओर से खुफिया जानकारी मुहैया कराई गई थी। कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन ने दावा किया है कि फाइव आईज पार्टनर्स के बीच साझा खुफिया जानकारी ने प्रधानमंत्री ट्रूडो को निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित भूमिका के बारे में सूचित किया था।ॉ फाइव आइज ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका का संगठन है।
न्यूजबाइट्स प्लस
निज्जर मूल रूप से पंजाब के जालंधर के भर सिंह पुरा गांव का रहने वाला था। कनाडा जाने के बाद उसने कथित तौर पर प्लंबर का काम भी किया था। इसके बाद वह खालिस्तानियों के संपर्क में आ गया और धीरे-धीरे उसने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों और नेताओं के बीच अपनी पैठ मजबूत कर ली। निज्जर हाल ही में कनाडा के सरे शहर के स्थित एक गुरुनानक गुरुद्वारे का प्रमुख भी चुना गया था।